देवास । जिले के साधन विहीन सरकारी स्कूलों को आदर्श शाला बनाने के लिए समाजसेवियों की मदद से फर्नीचर, स्मार्ट टीवी उपलब्ध करवाया जा रहा है जो बच्चों की बेहतर शिक्षा के लिए है । बच्चों को चाहिए कि वे इन संसाधनों का उपयोग कर के आदर्श बच्चों के रूप में अपनी पहचान बनाएं और अच्छी पढ़ाई,खेलकूद और अपनी प्रतिभा के बूते देश में होने वाली हर प्रतियोगिता को पार कर जिम्मेदार नागरिक बनें। ये बात जिलाधीश ऋषव गुप्ता ने आज ग्राम लसुडिया सौडा में बेअरलॉकर उद्योग द्वारा संस्था एक्ट इव फाउंडेशन के समन्वय से दिए गए 55 सेट फर्नीचर के लोकार्पण अवसर पर कही। जिलाधीश ने बच्चों से सोशल मीडिया से भी दूर रहकर पढ़ाई करने का आग्रह किया ।
बेअरलॉकर उद्योग प्रबंधक प्रवीण शर्मा तथा एक्ट इव फाउंडेशन अध्यक्ष मोहन वर्मा ने बताया कि कि बेअरलॉकर उद्योग द्वारा स्कूलों को दिए जाने वाले फर्नीचर में यह दसवां स्कूल तथा एक्ट इव फाउंडेशन के फर्नीचर प्रोजेक्ट का यह 37 वा स्कूल था। इसे मिलाकर अब तक 1100 से अधिक फर्नीचर दिए जा चुके है जिनका लाभ 3300 से अधिक बच्चे ले पा रहे हैं । कार्यक्रम में बेअरलॉकर उद्योग के जर्मनी से आए निको ब्रिंकर,प्लांट हेड सौरभसिंह चौहान,उमाकांत गुप्ता बीईओ अजय सोलंकी,बीआरसी किशोर वर्मा, शिक्षाविद विजय श्रीवास्तव अतिथि रूप में उपस्थित थे जिनका स्वागत शाला प्राचार्य दिलीप जोशी ने किया ।
बेअरलॉकर उद्योग के जर्मनी से आए निको ब्रिंकर ने आत्मीय स्वागत से अभिभूत होकर कहा हमारी कंपनी चाहती है ग्रामीण क्षेत्रों के स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चे भी अच्छे साधन मिलने पर बेहतर पढ़ाई के साथ जिम्मेदार नागरिक बनें। हम ग्रामीण क्षेत्रों के बच्चों को हरसंभव सहायता करते रहेंगे।एक्ट इव फाउंडेशन द्वारा इस अवसर पर अतिथियों को स्मृति चिन्ह भी भेंट किए गए । इस अवसर पर एक्ट इव फाउंडेशन के किशोर असनानी,संतोष विजयवर्गीय,मुकेश तिवारी,इसाक शेख,भानुप्रताप सिंह राणा,नितीन ठाकुर,आलेख वर्मा,मनीषा असनानी,स्मिता चावड़ा,गुलाब वर्मा,
राजेंद्र मुंदड़ा, तथा स्कूल के स्कूल के मुरलीधर सेम,दयाराम मालवीय,ईश्वरसिंह तंवर,श्रीमती प्रमिला बामनिया, रागिनी दुबे,भूपेंद्र सोलंकी,सतनामसिंह परिहार, गोविंद मालवीय, उमाकांत बोडाना,पूजा पवार सहित अनेक ग्रामवासी उपस्थित थे । कार्यक्रम का संचालन किशोर असनानी तथा विनोद नामदेव ने किया तथा आभार प्राचार्य दिलीप जोशी ने माना।