आपका शहरइंदौरउज्जैनखेलदेवासभोपालमध्यप्रदेश

फुटबॉल प्रतियोगिता में सतपुड़ा एकेडमी बना विजेतासहोदया कॉम्प्लेक्स सीबीएसई स्कूल की 11 टीमों ने फुटबॉल प्रतियोगिता में लिया हिस्सा

देवास। तुलजा विहार कॉलोनी में स्थित सतपुड़ा एकेडमी में देवास सहोदया कॉम्प्लेक्स सीबीएसई स्कूल की बालक वर्ग अंडर 19 फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। प्रतियोगिता का शुभारंभ संस्था संचालक भानूप्रतापसिंह सेंधव, प्राचार्य वी.एस. जॉब द्वारा किया गया एवं खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर विजय होने की शुभकामनाएं दी। पहला मैच सेंट्रल इंडिया एकेडमी और सरदार इंटरनेशनल स्कूल के मध्य हुआ, जिसमें सेंट्रल इंडिया एकेडमी ने विजय हासिल कर अगले राउंड में प्रवेश किया। वहीं सेमीफायनल में एवरेस्ट स्कूल, विंध्याचल स्कूल, सेंट्रल इंडिया एकेडमी, सेनथॉम स्कूल, एबेनेजर हा.से. स्कूल, सेंटमेरी कॉन्वेंट स्कूल, होली ट्रिनिटी, फैथ फाउंडेशन, दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल की टीम ने हिस्सा लिया। अंत में फायनल मुकाबला बड़ा ही रोमांचक रहा, जो एबेनेजर स्कूल और सतपुड़ा एकेडमी के बीच खेला गया, जिसमें 1-0 से सतपुड़ा एकेडमी की टीम विजेता रही। विजेता टीम के खिलाड़ियों को प्रशस्ति पत्र और मेडल पहनाकर सम्मानित किया गया। वैभव विहार शिक्षा समिति अध्यक्ष रायसिंह सेंधव ने विजेता टीम एवं सभी विजेता खिलाड़ियों को अपनी ओर से शुभकामनाएं देकर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

Related Articles

Back to top button

कृपया खुद मेहनत करे...