आपका शहरइंदौरउज्जैनदेवासभोपालमध्यप्रदेश

फौजी अपनी पैतृक जमीन पर कब्जा हटवाने को लेकर पहुंचा जनसुनवाई में, कलेक्टर से लगाई मदद की गुहार

देवास। मंगलवार को ग्राम चिडावाद निवासी फौजी प्रदीप पटेल जनसुनवाई में पहुंचा। जहाँ पर कलेक्टर को एक आवेदन दिया है। जिससे शिकायत करते हुये फौजी ने बताया की उसकी पैतृक कृषि भूमि ग्राम चिड़ावद में है, जिसमे उसके पिता मुकेश पिता रणछोड़ व भाई खेती किसानी कर अपनी जीविका चलाते है। लेकिन अब उस खेती पर हमारे परिवार के कुछ लोगो ने कब्जा कर रखा है। साथ ही मेरे पिता व भाई को डराते व धमकाते हुए जमीन को हड़पना चाहते है। फरियादी ने बताया मेरे परिवार के ऊपर इन लोगों ने जानलेवा हमला भी किया है। जिसकी शिकायत टोंककला पुलिस चौकी पर की गई हैं। जमीन से सम्बंधित सभी दस्तावेज मेरे पास है। फरियादी फौजी ने कलेक्टर से गुहार लगाई है कि उसकी जमीन को उक्त लोगों से मुक्त करा कर उन्हें न्याय दिलवाया जा

Related Articles

Back to top button

कृपया खुद मेहनत करे...