आपका शहरदेवासमध्यप्रदेश
पुण्यतिथि पर श्रीवास सेन समाज को 5100 रूपए की सहयोग राशि प्रदान की

देवास। स्व. छंगुलाल जी श्रीवास की प्रथम पुण्यतिथि पर परिजनों ने यू.पी. श्रीवास सेन समाज के विकास हेतु 5100 रूपए की राशि का चेक समाज के पदाधिकारियों को सौंपा। परिवास के हुकुमचंद श्रीवास, संजय श्रीवास, अजय श्रीवास, अभय श्रीवास एवं अनिल श्रीवास ने बताया कि स्व. छंगुलाल समाज के लिए पूरे जीवन समर्पित होकर समाज विकास में रत रहे थे। तत्समय समाज के वरिष्ठ पदाधिकारी दिनेश श्रीवास, मनोज श्रीवास, लक्ष्मण श्रीवास, कमल श्रीवास, ब्रजमोहन सराठे, दिलीप श्रीवास, नारायण श्रीवास, नीलेश श्रीवास, अतुल बहरिया की उपस्थिति रही। भविष्य में ऐसी सहयोग राशि का उपयोग बड़ी राशि एकत्रित होने पर समाजोपयोगी कार्यों में किया जाएगा। वर्तमान में 200 रूपए प्रतिमाह समाज के हर घर से ली जा रही है। उक्त जानकारी मीडिया प्रभारी निलेश श्रीवास ने दी।
