आपका शहरदेवासमध्यप्रदेश

बसपा ने जरूरतमंदों को आवश्यक सामग्री भेंटकर मनाया जन कल्याणकारी दिवस

देवास। बहुजन समाज पार्टी द्वारा जिला स्तरीय जन कल्याणकारी दिवस समारोह जरूरतमंदों को आवश्यक सामग्री वितरण के साथ सम्पन्न हुआ। बसपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री बहन कु. मायावती जी का 69वां जन्मदिन बसपा ने जनकल्याणकारी दिवस जवाहर चौक में मनाया। समारोह के मुख्य अतिथि इंदौर झोन प्रभारी रामचंद्र अहिरवार, विशेष अतिथि बसपा जिला प्रभारी हेमराज परमार, निर्भय सिंह गौड थे। अध्यक्षता जिलाध्यक्ष जिलाध्यक्ष रमेश पंवार ने की। समारोह में जरूरतमंदों को कम्बल, वस्त्र एवं मिठाई का वितरण किया गया। साथ ही केक भी काटा। कार्यक्रम को मुख्य अतिथियों ने संबोंधित करते हुए बसपा द्वारा किए गए कार्यो पर प्रकाश डाला। साथ ही कुं. मायावती जी का पार्टी को आगे बढाने में दिए गए योगदान पर विस्तृत जानकारी दी। इस अवसर पर मदनलाल सोलंकी, बाबूलाल चौहान, बाबूलाल शिंदे, मुकेश भिलाला, रामचंद्र मिस्त्री, गब्बर सिंह परमार, दिलीप कुमार सिन्हा, सिंगाराम चौधरी, हीरालाल मालवीय, कल्याण सिंह अवलावदिया, विजेन्द्र अंगोरिया, बालाराम चौहान, मुकुल थावलिया, भंवरसिंह परमार, राजू बाई यादव, कैलाश बौद्ध, आत्माराम सोलंकी, तुलसीराम बडकनिया, जगदीशानंद भंते, सुधानंत भंत, आत्माराम गेहलोत, अनिल यादव, गोरधन चौहान, राहुल नवरंग, जयसिंह चौहान, मनोहर राठौर, संगीता बौद्ध, नारायण दास जाटवा, कैलाश सूर्यवंशी, कैलाश बामनिया, रमेश चोडिया, रमेश चौहान, रामचंदर चौहान, रामकिशन सेंधवा सहित बडी संख्या बसपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button

कृपया खुद मेहनत करे...