बसपा ने मनाया बाबा साहब का 68वां महापरिर्वाण दिवस
देवास। बहुजन समाज पार्टी द्वारा प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी बाबा साहब डॉ. भीमराव अम्बेडकर का 68वां महापरिर्वाण दिवस मनाया गया। जिलाध्यक्ष रमेश पंवार ने बताया कि सर्वप्रथम उज्जैन रोड स्थित बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किए गए। तत्पश्चात बाबा साहब द्वारा बताए गए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित प्रो. भागीरथ सिंह मालवीय ने विचार पार्टी नेताओं के सामने व्यक्त किए। इस अवसर पर बसपा जिला प्रभारी हेमराज परमार, निर्भय सिंह गौड, मदनलाल सोलंकी, डॉ. सुरेश वेद, मदनलाल जेठवा, गोकुल प्रसाद डोंगरे, डॉ. एसएस मालवीय, जिला महासचिव संजय सांगते, बाबूलाल चौहान, पंकज मदावतिया, कल्याण सिंह, हीरालाल मालवीय, राजेश कारपेंटर, गोरधन चौहान, भंवर सिंह परमार, आत्माराम सोलंकी, पीएल बंजारे, राजकुमार सोनगरा, सुनील कुमार सिरोलिया, श्याम भास्कर सहित बडी संख्या बसपा नेता उपस्थित थे।