आपका शहरइंदौरउज्जैनदेवासधर्म-आध्यत्मभोपालमध्यप्रदेशमहाराष्ट्र

बाबा भली करे, जय हो रामा पीर की

देवास। बोल बम-बोल बम, बाबा भली करे, अजमल धर अवतारी रामदेव की जय हो, इन गगन भेदी नारों से देर रात तक गूंज रहा है श्रीराम मंदिर प्रांगण इटावा। श्री राम मंदिर समिति अध्यक्ष दिलीप बांगर ने बताया कि रामदेवरा जाने वाले एवं बाबा महांकाल का जलाभिषेक करने वाले कावड यात्रियों का बडी संख्या में देर रात तक आगमन हो रहा है। यात्रियों के लिए भोजन एवं रात्रि विश्राम की व्यवस्था मंदिर प्रांगण पर की गई है। गत 20 वर्षो से श्रावण मास पर तीर्थ दर्शन यात्रियों हेतु 1 माह तक सतत भण्डारा निरंतर चलता रहता है। समिति कार्यकर्ता अपने हाथों से भोजन बनाकर यात्रियों की सेवा करते है। इस निरंतर सेवा के साथ अन्य धार्मिक अनुष्ठान भी सम्पन्न हो रहे है। पार्थिव शिवलिंग पूजन, शिवमहापुराण कथा एवं प्रति सोमवार को रामेश्वर महादेव का महा अभिषेक मंगलवार को बाबा बडकेश्वर हनुमान जी का विशेष श्रृंगार हवन, सामुहिक हनुमान चालीसा पाठ, महाआरती आदि कार्यक्रम सम्पन्न होते है। निरंतर होने वाले धार्मिक अनुष्ठान में श्रद्धालु भक्त सम्मिलित होते है। श्रीराम मंदिर समिति के भेरूसिंह ठाकुर, संतोष सिंह चावडा, आशा बांगर, राधेश्याम कारपेंटर, जीतमल प्रजापति, कैलाश मामा गेहलोत, मुकुल बांगर, सुमेर सिंह तोमर, आकाश बडोला ने शहर के श्रद्धालु भक्तो ने धार्मिक कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में शमिल होने का आगृह किया है।

Related Articles

Back to top button

कृपया खुद मेहनत करे...