बाबा साहब के आदर्श और सिद्धांतों को कायम रखेंगे, शहर कांग्रेस ने मनाई बाबा साहब अंबेडकर की पुण्यतिथि
देवास- 6 दिसंबर को संविधान निर्माता बाबा साहब अंबेडकर का महापरिमाण हूवा, वही दूसरी ओर वह तथाकथित लोग जो आज बाबा साहब के अनुयाई होने का आडंबर रच रहे हैं उन की दुहाई देकर दबे कुचले लोगों को दिग्भ्रमित कर रहे हे ।बाबा साहब के बनाए कानून में रोजाना छेड़छाड़ कर रहे हैं ।इससे तो यही प्रतीत होता है कि वे छदम रुप से बाबा साहब के समर्थक होने का स्वांग रच रहे हैं असल में देखा जाए तो वह सिर्फ वोटों की खातिर बाबा साहब का नाम ले रहे हैं उन्हें बाबा साहब के आदर्श और सिद्धांतों से कहीं कोई लेना देना नहीं है। यह बात आज हमें समझ ना होगी वही संविधान की रक्षा हेतु हमें आगे आना होगा। आज के दिन हम सब कांग्रेस जनों को शपथ लेना होगी कि हम कानून का पालन करते हुए बाबा साहब के आदर्शों और मूल्यों की रक्षा करते हुए काम करते रहेंगे । उक्त विचार शहर कांग्रेस द्वारा उज्जैन चौराहे पर लगी बाबा साहब अंबेडकर की प्रतिमा पर उनकी पुण्यतिथि के अवसर पर शहर कांग्रेस अध्यक्ष मनोज राजानी सहित विभिन्न वक्ताओं ने व्यक्त करते हुए कहे। इसी के साथ कांग्रेस नेता भगवान सिंह चावड़ा प्रदीप चौधरी अजीत भल्ला नंद किशोर पोरवाल ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए बाबा साहब का पूण्य स्मरण करते हुए उन्हें अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की। सर्वप्रथम कांग्रेस अध्यक्ष श्री राजानी ने बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया व उपस्थित कांग्रेसजनों ने अपनी पुष्पांजलि अर्पित करते हुए दो मिनट का मौन रख श्रद्धांजलि अर्पित की ।