आपका शहरखेलदेवासमध्यप्रदेश

बालिकाएं खेलो इंडिया अश्मिता (वूमेंस रग्बी लीग) के लिए ग्वालियर रवाना

देवास। खेलो इंडिया अश्मिता (वूमेंस रग्बी लीग) के लिए श्री चैतन्य टेक्नो स्कूल देवास की  बालिकाएं ग्वालियर रवाना हुई। खेल प्रशिक्षक सुनील मालवीय ने बताया कि 2 से 3 दिसंबर तक ग्वालियर में आयोजित होने वाली खेलो इंडिया अश्मिता (वूमेंस रग्बी लीग) में कुल 17 बालिकाएं विद्यालय का प्रतिनिधित्व करेंगी। बालिकाओ को खेलो में बढ़ावा देने के लिए विद्यालय के सम्पूर्ण मैनेजमेंट ने सभी बालिकाओ का सम्पूर्ण साथ दिया व बालिकाओ द्वारा की गयी मेहनत की बखूबी सराहना की व उनके जीत की कामना करते हुए बधाई दी। विद्यालय के एजीएम असीबाबू यादाला, डीन हरी रेड्डी व प्राचर्य पी एस स्वामी ने उनके उज्जवल भविष्य भविष्य की कामना करते हुए सभी बालिकाओ को शुभकामनाएं दी

Related Articles

Back to top button

कृपया खुद मेहनत करे...