
देवास। जिला बास्केटबॉल संघ सचिव संजय पाटिल ने बताया संभागस्तरीय युथ बास्केटबॉल स्पर्धा का आयोजन रतलाम में 5 एवं 6 जून को किया गया था। उक्त स्पर्धा का आयोजन इंदौर में 14 जून से आयोजित की जाने वाली राज्यस्तरीय युथ बास्केटबॉल स्पर्धा के क्वालीफाई के लिए किया गया था। जिसमे उज्जैन संभाग के प्रथम तीन टीम राज्यस्तरीय स्पर्द्धा में सम्मलित होगी। संभाग स्तरीय इस स्पर्धा में देवास ने प्रारंभिक दौर में आगर, उज्जैन, जावरा की टीम को परास्त करते हुए फाइनल में प्रवेश किया। फाइनल देवास ओर रतलाम के बीच खेला गया जिसमें देवास को उपविजेता होने का खिताब मिला, देवास की तरफ से यश यादव(कप्तान) एवं दिव्यांशु सिंह ने उत्कृष्ठ खेल का प्रदर्शन किया। उक्त स्पर्धा के पुरस्कार वितरण समारोह में रतलाम डी. आई.जी मनोज सिंह एवं रतलाम बास्केटबॉल संघ के सचिव एस. धिम्मान थे। देवास जिले की टीम के उत्कृष्ठ प्रदर्शन पर बास्केटबॉल संघ अध्यक्ष मनीष पनवार जिला खेल अधिकारी हेमंत सुवीर, एन.आई.एस कोच धर्मेंद्र ठाकुर, रईस खान,हेमेंद्र निगम(काकू), शक्ति गौड़, संतोष गौड़,भारत राजपूत, हेमंत जोशी संग्राम साठे, चंदू शुक्ला,निशार खान, आकाश अवस्थी, पवन वर्मा,वीरेन्द्र सिंह ठाकुर,हरीश मालवीय, आदि ने शुभकामनाएं प्रेषित की।
