श्री माणिभद्र महापूजन एवं हवन का भव्य आयोजन संपन्नश्री शंखेश्वर पार्श्वनाथ मंदिर में झूमते नाचते गाते हुआ दिव्य अनुष्ठान

देवास । संपूर्ण भारतभर के जैन मंदिरों के साथ श्री शंखेश्वर पार्श्वनाथ मंदिर तुकोगंज रोड पर अधिष्ठायकदेव श्री माणिभद्र वीर के संकल्प एवं साधना दिवस उपलक्ष्य में 108 महापूजन एवं दिव्य चमत्कारी हवन का भव्य अनुष्ठान संपन्न हुआ। यह आयोजन पूज्य आचार्य श्री वीररत्न सुरीश्वरजी म.सा. के दिव्य आशीर्वाद एवं गच्छाधिपति श्री राजशेखर सुरीश्वर जी , आचार्य श्री पद्मभूषण सूरीश्वरजी की पावन प्रेरणा में संपन्न हुआ। पूज्य साध्वीजी श्री शुभवर्धना श्रीजी के सानिध्य में हुए इस अनुष्ठान में साध्वीजी श्री शीलरेखा श्रीजी म.सा. आदि विशेष रूप से उपस्थित थे स आयोजन का लाभ बसंतीलाल नगजीराम जैन परिवार द्वारा लिया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में बाबा के भक्त उपस्थित थे। प्रवक्ता विजय जैन ने बताया कि श्री माणिभद्र वीर के अन्न-जल त्यागकर सिद्धाचल तीर्थ की यात्रा प्रतिज्ञा दिवस की स्मृति में भारतभर में इसे संकल्प दिवस के रूप में मनाया गया । महापूजन विजय मुहूर्त में दोपहर 12.39 बजे से प्रारंभ हुआ। विभिन्न दुर्लभ औषधियों एवं अमृत तुल्य सामग्रियों की हवन में आहूति दी गई। 108 अष्ट प्रकारी महापूजन का आयोजन हुआ। जिसके अंतर्गत बाबा को जल, चंदन, पुष्प, धूप, दीप, अक्षत, श्रीफल, नैवेद्य समर्पित किए गए। दीप मालिका से सजित भव्य हस्तिरूपी पूजन मंडल की रचना सजाई गई । संपूर्ण अनुष्ठान के दौरान भक्तजन बाबा की भक्ति में झूमते, नाचते, गाते रहे। हवन विधि विधिकारक बृजेश जैन उज्जैन ने संपन्न की। भक्ति संगीत की प्रस्तुति शुभम भाई प्रतापगढ़ ,अनूप जैन , गौरव जैन भोमियाजी एवं रवि सुराणा ने दी। माणिभद्र बाबा को स्वर्ण चोला महावीर जैन द्वारा चढ़ाया गया। अतिथि सम्मान विलास चौधरी, अशोक जैन मामा, शैलेन्द्र चौधरी, मुकेश चौधरी आदि ने किया। कार्यक्रम संचालन अतुल जैन, राकेश तरवेचा, अजय मूणत , संतोष सेठिया एवं राजेंद्र जैन गौतमपुरा ने किया। आभार सुधीर जैन एवं संजय कटारिया ने माना।
