नगर जनहित सुरक्षा समिति ने पश्चिम रेलवे प्रबंधक रतलाम मंडल के नाम दिया ज्ञापन, इंदौर मक्सी ट्रेन बंद होने से डेली अप डाउन करने वाले छात्र-छात्राओं एवं यात्रियों को पढ़ रहा है आर्थिक बोझनगर जनहित सुरक्षा समिति ने पश्चिम रेलवे प्रबंधक रतलाम मंडल के नाम दिया ज्ञापन,

देवास। नगर जनहित सुरक्षा समिति द्वारा इंदौर मक्सी ट्रेन को शीघ्र चालू कर डेली अप डाउन करने वाले छात्र-छात्राओं एवं अन्य यात्रियों को सुविधा मुहैय्या कराने को लेकर पश्चिम रेलवे प्रबंधक रतलाम मंडल के नाम देवास रेलवे प्रबंधक डीआर मीणा को ज्ञापन दिया गया। ज्ञापन देते समय चर्चा करते हुए देवास रेलवे प्रबंधक डी आर मीणा को बताया गया कि गाड़ी न. 59379.59380 इंदौर मक्सी ट्रेन बंद होने से डेली अप डाउन करने वाले छात्र-छात्राओं एवं यात्रियों को भारी आर्थिक बोझ पड़ रहा है यात्रियों की समस्याओं को दृष्टिगत रखते हुए ट्रेन को शीघ्र चालू की जाना चाहिए। मांग की गई है कि यात्रियों की मूलभूत सुविधा देने के लिए इंदौर मक्सी गाड़ी जो कि कोविड में बंद की गई थी उसे पुनः चालू की जावे, वरिष्ठ नागरिकों को दी जाने वाली रियायत पूर्वा अनुसार पुनः चालू किया जाए। सभी ट्रेनों में मासिक सीजन टिकट जो कि कोविड-19 में बंद किया गया था, उसे पुनः सभी गाड़ियों के लिए चालू किया जाए। किराया में पुराने टिकट दरें लागू की जावे। एक ऐसी ट्रेन चालू की जाए जिसमें यात्री इंदौर होकर ट्रेन फतेहाबाद होती हुई उज्जैन से होकर देवास तक आ जावे। सभी स्टेशनों पर आरओ वाटर की व्यवस्था की जावे।

