आपका शहरदेवासमध्यप्रदेशमहाराष्ट्र
बृहनमहाराष्ट्र मंडल नई दिल्ली के वार्षिक अधिवेशन हेतु देवास का दल रायपुर रवाना
देवास। बृहनमहाराष्ट्र मंडल का 73 वां अधिवेशन तथा साहित्य सम्मेलन 10 से 12 जनवरी रायपुर में आयोजित किया जा रहा है। मंडल के सचिव दीपक कर्पे के नेतृत्व में 88 सदस्यीय दल अधिवेशन में अपनी सहभागिता करने कल दोपहर इंदौर पुरी ट्रेन से रवाना हुआ। महाराष्ट्र समाज न्यासी अनिल बेलापुरकर गुरुजी ने देवास स्टेशन पर सभी को शुभकामनायें देकर बिदा किया। इसी समय कार्यकरिणी सदस्य गिरीश कुलकर्णी , मंदार मुळे और न्यासी प्रकाश कोरडे भी उपस्थित रहे।