
देवास। जिलाधीश ऋषव गुप्ता के दिशा निर्देश पर शहर के उद्योग अपने सीएसआर मद से जिले के विकास कार्यों मे निरंतर अपनी भागीदारी कर रहे है। इसी कडी में आज शहर के एक उद्योग बेअरलॉकर एडिटिव्स इंडिया द्वारा दृष्टिहीन कन्या विद्यालय की छत पर लगाये जा रहे सोलर सिस्टम का भूमिपूजन जिलाधीश ऋषव गुप्ता ने किया। कंपनी प्रबंधक प्रवीण शर्मा और सीएसआर सहयोगी एक्ट ईव फाउंडेशन के अध्यक्ष मोहन वर्मा ने बताया कि बेअरलॉकर उद्योग इसके पूर्व माता टेकरी पर सोलर सिस्टम लगा चुकी है तथा जिला अस्पताल में काम प्रगति पर है।


दृष्टिहीन कन्या विद्यालय की जरुरतों को देखते हुए जिलाधीश श्री गुप्ता के आदेशानुसार यहाँ छह किलोवॉट के सोलर सिस्टम का भूमिपूजन आज किया गया। कार्यक्रम में दृष्टिहीन कन्या विद्यालय के संरक्षक बलजीतसिंह सलूजा, अध्यक्ष राजेन्द्र मूँदडा, राधेश्याम सोनी, दिलीप चौधरी, गंगासिंह सोलंकी, बेअरलॉकर उद्योग के एचआर हेड अभिनव जाधव, हीरेश ओझा, प्रदीप सिंह तथा सीएसआर टीम के किशन सिंह कुशवाह व शीशराम जाट उपस्थित थे । कार्यक्रम के पूर्व में समिति के सदस्यों एवं प्राचार्य सीमा सोनी, सुमितसिंह गौर, शारदा चौधरी, सुबुही हाशमी, जय श्री चौधरी, नेहा वर्मा, दीक्षा वर्मा लीलावती शर्मा, कृतिका एवं आकृति ने जिलाधीश श्री गुप्ता का स्वागत किया।