आपका शहरइंदौरउज्जैनदेवासभोपालमध्यप्रदेश

बैंक नोट प्रेस में अनुसूचित जाति, जनजाति,पिछड़ा वर्ग कर्मचारी संघ ने मनाया संविधान दिवस

देवास। भारतीय संविधान के 75 वर्ष पूर्ण होने पर 26 नवंबर 2024 को संविधान दिवस हीरक जयंती उत्सव समारोह एससी, एसटी, ओबीसी कर्मचारी संघ देवास द्वारा कारखाना मुख्य द्वार के सामने डॉ.भीमराव अंबेडकर उद्यान में हर्षोल्लास से मनाया गया, सर्वप्रथम बाबासाहेब की प्रतिमा पर मुख्य अतिथि कारखाना प्रबंधक श्री सुनील कुमार यादव जी एवं विशेष अतिथि संयुक्त महाप्रबंधक नियंत्रण श्री प्रशांत महाजन जी,प्रबंधक मुद्रण श्री इर्दिश अंसारी जी,प्रबंधक क्रय श्री जैक्शन जी,उप प्रबंधक मुद्रण श्री राजेंद्र सोनू वाघ जी एवं संघ अध्यक्ष श्री गंगाराम मालवीय जी द्वारा माल्यार्पण कर किया गया व भारतीय संविधान की प्रस्तावना का वाचन किया गया । इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री सुनील कुमार यादव जी द्वारा संबोधन किया गया। इस अवसर पर संघ पदाधिकारी वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री सुमेरसिंह जाधव,श्री प्रकाश पाटिल,श्री सचिन पवार,श्री राधेश्याम कुलथिया,उपमहासचिव श्री दीपक सहरावत, कोषाध्यक्ष राजेश खाटीकमारे,राकेश कुमार शिंदे,अनुज वर्मा, बीएनपी कर्मचारी संघ इंटक कार्यसमिति महासचिव वैभव पेखले,पर्वत सिंह अंगोंरिया,रामचंद्र  रेकवाल,धर्मेंद्र मिश्रा,बीएनपी भारतीय मजदूर संघ कार्यवाहक अध्यक्ष शुभम चक्रवर्ती, बीएनपी कर्मचारी संघ एचएमएस अध्यक्ष ईश्वर सिंह बारोड, कार्यवाहक अध्यक्ष कमलसिंह चौहान, महासचिव ओमप्रकाश यादव,चरणसिंह अहिरवार, प्रेमसिंह जाटव एवं अन्य कर्मचारीगण विवेक कुमार,प्रसेन जाधव,अजय अहीरे,प्रफुल पवार,विनोद तंवर,सुशांत साळवे ,विजय जाधव, प्रतीक धनविजय, निलेश माहेकर,पंकज उईके, संतोष निरभवने , अनुराग तिवारी,विशाल पटेल, अवनिश शुक्ला आदि उपस्थित रहे।उक्त समारोह का संचालन एससी एसटी ओबीसी कर्मचारी संघ के महासचिव अजय रेकवाल ने किया।आभार संघ कार्यवाहक अध्यक्ष श्री नितिन जाधव ने माना।समारोह का समापन मिठाई वितरण कर किया गया।

Related Articles

Back to top button

कृपया खुद मेहनत करे...