
देवास। बैंक नोट मुद्रणालय में कार्यरत सभी कर्मचारियों के बीच संरक्षा के प्रति जागरूकता को बढ़ाने के लिए इस कार्यक्रम का आयोजन प्रतिवर्ष किया जाता है। अपर महाप्रबंधक एवं कारखाना प्रबन्धक सुनील कुमार यादव ने संरक्षा ध्वज फहराकर उपस्थित सभी कर्मचारियों को 54 वे राष्ट्रिय संरक्षा दिवस की शुभकामनायें दी एवं सभी उपस्थित कर्मचारियों एवं अधिकारियों को संरक्षा शपथ दिलवाई। अपने उद्बोधन में श्री यादव ने संरक्षा क्षेत्र में अर्जित उपलब्धियों को बताया तथा उन्हे प्राप्त करने का श्रेय प्रत्येक कर्मचारी को दिया। साथ ही यह भी कहा कि संस्थान की संरक्षा बनाए रखना प्रत्येक कर्मचारी का कर्तव्य हैं । मुद्रणालय को संरक्षा के क्षेत्र में प्रतिष्ठित संस्था सुरक्षा परिषद भोपाल से 7 स्टार प्लैटिनम सेफ्टी अवार्ड प्राप्त होने पर हर्ष व्यक्त किया । उन्होने कहा कि कि संरक्षा कोई एक दिन का कार्य नहीं हैं यह एक सतत प्रक्रिया हैं । सभी कर्मचारीयों को कार्य के दौरान जागरूक रहकर व्यक्तिगत संरक्षा साधन जैसे दस्ताने, सेफ्टी बेल्ट, हेलमेट का उपयोग करना चाहिए। इससे हमारा संस्थान दुर्घटना मुक्त कारखाने के रूप में आगे बढ़ता रहेगा। संरक्षा विभाग के कार्यों की विस्तृत जानकारी देते हुये संरक्षा अधिकारी अनुराग वर्मा ने मुद्रणालय में संरक्षा अनुभाग द्वारा चलाये जा रहे विभिन्न संरक्षा संबंधी कार्यक्रमों के बारें में कर्मचारियों को बताया । इस अवसर पर विधयुत संरक्षा पर लीफलेट का विमोचन भी किया गया। कार्यक्रम में संरक्षा विभाग द्वारा संरक्षा प्रदर्शनी आयोजन किया गया एवं अग्निशमन एवं रेस्क्यू से संबंधित डेमो भी दिया गया । इस अवसर पर संयुक्त महाप्रबंधक परीक्षित जोशी, सुनील दुपारे, प्रशांत महाजन, योगेंद्र भदानिया एवं सी.आई.एस.एफ के वरिष्ठ कमांडेंट एस एस मीणा , अग्नि निरीक्षक बी बी कुर्मी के साथ यूनियन के समस्त पदाधिकारी भी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन संरक्षा अधिकारी अनुराग वर्मा ने किया, आभार संरक्षा समिति सदस्य महेश चंदन ने माना ।

