बैंक के बाहर से कर्मचारी से लूट कांड में पुलिस अब तक खाली हाथ, बिहार सहित अन्य जगहों पर टीम ने दी दबिश लेकिन अब तक….?
अमित बागलीकर
देवास। कोतवाली थाना क्षेत्र में आने वाले मोतीबंगला क्षैत्र में कुछ माह पहले एसबीआई बैंक के मुख्य गेट से पोस्ट आफिस के कर्मचारी से दो बैग में अलग अलग नोटों भरे बेग रखे थे बदमाश तीन लाख रुपए वाला बेग छीनकर भाग गए थे जिसके बाद सीएसपी की मोजदगी में पुलिस द्वारा आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगाले गए थे तब से लेकर आज तक आरोपी पुलिस के हाथ नहीं लगे है। पुलिस टीम ने प्रदेश व अन्य राज्यों सहित कई जगहों पर उसकी तलाश में दबिश दी लेकिन आज तक कुछ पता नहीं चल सका है। और कोतवाली पुलिस अब तक खाली हाथ बैठी है।
दरअसल पोस्ट आफिस के कर्मचारी श्यामसिंह द्वारा दिपवाली के पहले मोती बंगला स्थित स्टेट बैंक ऑफ इदौर के मुख्य गेट पर से मोटर साईकिल सवार दो लोगों ने कर्मचारी से पास से रूपयों से भरा बैंग छिनकर रूफुचक्कर हो गए थे। जिसका पिछा भी किया यगा था लेकिन वह लोगों की ऑखों के सामने से औझल हो गया था मामले में पोस्ट आफिस कर्मचारी श्यामसिंह ने कोतवाली थाने पर प्रकरण भी दर्ज करवाया था लेकिन पुलिस को आज तक सफलता हाथ नही लगी है। वही अब तो यह भी बोला जा सकता है कि देवास पुलिस केवल दारू, जुआ, सटटा सहित छोटे मोटे अपरध तक ही सिमट कर रह गई है और लूट कांड में पुलिस अब तक खाली हाथ बैठी है।