आपका शहरइंदौरउज्जैनदेवासभोपालमध्यप्रदेशमहाराष्ट्र

दरबार को मिल सकता है प्राधिकरण का ताज़, प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में तुल पकड़ा निगम मंडल व प्राधिकरण अध्यक्ष को लेकर

देवास-
राजनैतिक सूत्रों के अनुसार मंगलवार को भोपाल मे हुई बीजेपी प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में उपस्थित नेताओ द्वारा निगम मंडल, विकास प्राधिकरण में अपने अपने कार्यकर्ताओं को बैठाने की बात ने तुल पकड़ लिया हैं। वही उज्जैन, देवास सहित अन्य स्थानों प्रदेश कार्यसमिति द्वारा प्राधिकरण अध्यक्ष को लेकर चर्चा की गई जिसमे देवास में पैलेस, सांसद व सगठन के कई नामों से शहर ने चर्चा का बाजार गर्म हो गया है। सुनने मे तो यह भी आया है की पैलेस की और से ओम जोशी, पूर्व महापौर सुभाष शर्मा के साथ साथ सगठन व सासद कोटे से राजेश यादव, राजीव खंडेलवाल के नाम पर चर्चा की गई लेकिन अचानक एक और नया नाम चौकाने वाला आ गया जो राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय समर्थक सुमेरसिंह दरबार का नाम भी सुना गया वही दुसरी और सुमेरसिंह दरबार पर पूर्व मंत्री दीपक जोशी के साथ साथ पैलेस व सांसद की भी सहमति बन सकती है बरहाल अब देखना यह है की प्राधिकरण का ताज़ किसके सिर पर नजर आता है।

Related Articles

Back to top button

कृपया खुद मेहनत करे...