आपका शहरइंदौरउज्जैनदेवासभोपालमध्यप्रदेश

बॉक्सिंग खिलाड़ी राधा गुप्ता को न्याय दिलाने की मांग को लेकर राष्ट्रीय महिला आयोग अध्यक्ष को लिखा पत्र

देवास। मध्यप्रदेश के इंदौर जिला स्थित महू निवासी बॉक्सिंग खिलाड़ी राधा गुप्ता को न्याय दिलाने की मांग को लेकर भारतीय मानव अधिकार सहकार ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुनील यादव ने राष्ट्रीय महिला आयोग अध्यक्ष विजया किशोर रहाटकर को पत्र लिखा। बॉक्सिंग खिलाड़ी राधा गुप्ता ने भारतीय मानव अधिकार सहकार ट्रस्ट को लिखित आवेदन के माध्यम से बताया कि मध्यप्रदेश के इंदौर जिला स्थित महू निवासी हूँ, बाक्सिंग करती हूँ। दिनाँक 01 नवंबर 2024 को रात्रि 09.30 बजे मेरी बहन का लडका श्रेयांश घर के सामने पटाखे जला रहा था तो वहाँ से स्थानीय निवासी कृष्णा यादव अपनी मोटर सायकल तेजी से निकालकर ले गया तो मैने कृष्णा को बोला की बच्चे रोड़ पर पटाखे जला रहे है। यहाँ से मोटर सायकल धीरे चला कर ले जाओ इतने में कृष्णा यादव व कृष्णा के मामा नितीन उर्फ डमरू व कृष्णा के पिता ओमप्रकाश आये और तीनो मुझे माँ बहन की अश्लील गालियाँ देने लगे। मैने गाली देने से मना किया तो कृष्णा ने केबल वायर से मुझे उल्टे हाथ में मारा, जिससे मुझे बाये हाय के पंजे पर चोटे आयी तथा मेरी बहन साक्षी बीच बचाव करने आई तो उसे भी कृष्णा ने वायर केबल से मारा जो उसके सीधे हाथ पर मूंदी चोट लगी, नितीन यादव उर्फ डमरू व ओमप्रकाश ने डण्डे से मुझे मारपीट किया। मारपीट में मुझे सीधे पैर की जांघ व पीठ पर चोट लगी। मेरे पिता अखिलेश गुप्ता बीच बचाव करने आये तो मेरे पिता को डमरू यादव ने पीठ पर डण्डे से मारकर चोट पहुंचाई। कुछ देर बाद रजत व मयंक भी आ गये। उन्होंने मेरे घर के सामने का गेट पत्थर से तोड़ दिया व घर के सामने रखी मेरी रिनाल्ट कंपनी की फ्रीड कार क. MP.09.DT.0244 में लकडी पत्थर से तोडफोड कर नुकसान किया। जिससे कार के आगे पीछे तथा साईड के कांच तथा दोनो गेट, बोनट, पीछे की बैफलाईट व तोड़फोड़ कर दिया। जिससे कार में काफी नुकसान हो गया है। पुलिस द्वारा भी हमारा कोई सहयोग नहीं किया और सामान्य धाराओं में प्रकरण दर्ज कर दिया। जिससे सामने वालों के हौसले बुलंद है और हमें अभी भी गंदी-गंदी गालियां और जान से करने के धमकी देते हैं।भारतीय मानव अधिकार सहकार ट्रस्ट पत्र के माध्यम से आपसे अनुरोध करता है कि उक्त मामले को प्राथमिकता से लिया जाए एवं निष्पक्ष जांच कर पीड़ित महिला एवं उसके परिजनों को न्याय दिलाया जाए।


Related Articles

Back to top button

कृपया खुद मेहनत करे...