
देवास- बोर्ड परीक्षा की तैयारी अंतिम दौर में चल रही है केंद्र संचालक परीक्षा केंद्रों पर सुविधाओं को पूर्ण करने में जुटे हुए हैं तो वही दूसरी और छात्र परीक्षा को लेकर कड़ी मेहनत करने में पूरी ताकत लगा रहे हैं जिले में 104 परीक्षा केंद्रों पर 1 मार्च से बोर्ड परीक्षाएं आयोजित होगी इसकी तैयारी में देवास शिक्षा विभाग जूटा हुआ है सरकार के आदेशों का पालन कराने में प्रशासनिक अमला भी अब लग गया है। जिसके चलते गुरूवार को कलेक्टर ऋषव गुप्ता व जिला पंचायत सीईओ प्रकाशसिंह चौहान ने जिला शिक्षा अधिकारी एचएल खुशाल के साथ सीएस, एससीएस को बोर्ड परीक्षा संबधित दिये निर्देश देते हुए परीक्षा को संचालित करना है वही कलेक्टर ने ऋषव गुप्ता ने स्पष्ट निर्देश दिये है कि अगर परीक्षाथी चिटिंग करते हुए कोई प्रकरण दिखता है तो उसके लिये परीक्षार्थी के साथ- साथ संबधित पीरक्षा केन्द्र का सीएस, एससीएस भी जिम्मेदार होगें। परीक्ष केन्द्रों पर प्रकाश, स्वच्छ पेयजल शौचालय सुरक्षा समेत समस्त बिंदुओं के साथ सभी केंद्रों पर व्यवस्था की गई है।

दूसरी और बोर्ड परीक्षा को लेकर स्कूल संचालकों ने पूरी ताकत झोंक दी है इसके अलावा छात्र बोर्ड परीक्षा की तैयारियों में दिन रात एक करने के जुटे हुए हैं परीक्षार्थी विभिन्न मॉडल पेपर वह नोटबुक से प्रश्नों को याद करने में जुटे हुए हैं। इस वर्ष दसवीं कक्षा में परीक्षा देने के लिए 104 परीक्षा केंद्रों पर 24732 छात्र-छात्राएं परीक्षाएं देंगे तो वही 12वीं कक्षा के 98 परीक्षा केंद्रों पर 24740 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे इसके साथ ही 104 परीक्षा केंद्र में से 18 परीक्षा केंद्र संवेदनशील है तथा 5 परीक्ष ाकेन्द्र अतिसवंदेनशील है। जिसमें खातेगांव में 4, बागली में 2, देवास में 3, कन्नौज में 1, सोनकच्छ में 2 व टोंक में 2 परीक्षा केंद्र संवेदनशील केंद्र है। वही परीक्षा वितरण सामग्री को काय किया जायेगा जिसमें 24 फरवरी को कन्नौद खातेगांव व बागली में परीक्षा सामग्री भेजी जाएगी वही 25 फरवरी को देवास सोनकच्छ टोंक सहित अन्य केंद्रों पर पुलिस की सुरक्षा में सामग्री भेजी जाएगी।

