आपका शहरइंदौरउज्जैनदेवासप्रशासनिकभोपालमध्यप्रदेश

भक्ति एवेन्यू कॉलोनी में एमओएस का पालन नहीं, रहवासियों ने रोड तक बना लिए ओटले एवं बॉलकनी

देवास। एबी रोड पर बिलावली के समीप स्थित भक्ति एवेन्यू में कई लोगों ने अतिक्रमण किया हुआ है। साथ ही मिनीमम ओपन स्पेस एमओएस का पालन भी नहीं हो रहा है। लोगों ने रोड पर ओटले बना लिए हैं। बॉलकनी भी रोड के ऊपर बना ली है। कॉलोनाइजर का भी इस ओर ध्यान नहीं है। अतिक्रमण के चलते आवागमन में परेशानी हो रही है। इसे लेकर स्थानीय भूखंडधारी एक व्यक्ति ने अतिक्रमण हटाने को लेकर नगर निगम आयुक्त से गुहार लगाई है। ब्रजेश पिता हरिप्रसाद ने नगर निगम आयुक्त से रोड एवं मिनीमम ओपन स्पेस की भूमि को मुक्त कराने की मांग करते हुए आवेदन दिया है। आवेदन में उन्होंने उल्लेख किया है, कि हमारा भक्ति एवेन्यू कॉलोनी में एक भूखंड है।

हमारी कॉलोनी का पहुंच मार्ग व अंदर के रोड की भूमि पर भवन बनाने वाले अन्य भूखंड धारकों ने रोड की भूमि पर ओटला एवं बालकनी का निर्माण कर लिया है। एमओएस के लिए नक्शे में दर्शायी भूमि पर मकान निर्माण कर लिए हैं। इस कारण कॉलोनी में आनेजाने में परेशानी हो रही है। संबंधित कॉलोनाइजर ने भी इस ओर ध्यान नहीं दिया है। आवेदन में रोड तक बनाए गए ओटले, बालकनी सहित एमओएस पर किए गए अवैध निर्माण को तोड़ने के लिए कार्रवाई की मांग की गई है।

Related Articles

Back to top button

कृपया खुद मेहनत करे...