भगवान परशुराम जी के प्राकट्य दिवस राष्ट्रीय अवकाश घोषित किए जाने की मांग

देवास। परशुराम दल ने भगवान परशुराम जी के प्राकट्य दिवस (अक्षय तृतीया) पर स्थाई रूप से राष्ट्रीय अवकाश घोषित किए जाने की मांग को लेकर 5 मार्च को कलेक्टर कार्यालय में महामहिम राष्ट्रपति एवं प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। संगठन द्वारा यह ज्ञापन पूरे देशभर में राष्ट्रीय अध्यक्ष गंगाधर जी शर्मा के आव्हान पर सौंपा गया। मप्र संयोजक पं. रविन्द्र उपाध्याय ने बताया कि भगवान विष्णु के छठे अवतार प्रथम राम (परशुराम जी) सर्व समाज के भगवान है। ऐसे में उनके प्राकट्य दिवस पर अवकाश न होना धार्मिक आस्था के प्रति खिलवाड़ के साथ-साथ जन श्रृद्धाओं पर कुठाराघात है। इसी संदर्भ में परशुराम दल देवास द्वारा समस्त ब्राह्मण समाज की ओर से भगवान परशुराम जी के प्राकट्य दिवस राष्ट्रीय अवकाश घोषित किए जाने की मांग की। इस दौरान प्रमुख रूप से पं. राजेन्द्र उपाध्याय, पं. शशिकांत मिश्रा, पं. मयूर दुबे, पं. उपाध्याय, राहुलसिंह चंद्रावत सहित बडी संख्या में संगठन कार्यकर्ता व समाजजन उपस्थित थे।
