भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मंडल में सदस्य मनोनीत होने पर विजयवर्गीय का किया स्वागत
![](https://samacharline.in/wp-content/uploads/2023/07/004-scaled.jpg)
देवास। मप्र शासन द्वारा लोकेश विजयवर्गीय को भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मंडल में सदस्य नियुक्त होने पर संस्था जय गणेश द्वारा राजाराम नगर में अशोक पोरवाल के नेतृत्व में स्वागत स्वागत समारोह आयोजित किया गया। संस्था द्वारा विजयवर्गीय का अभिनंदन पुष्पमाला, दुपट्टा ओढ़ाकर एवं मिठाई खिलाकर किया गया। इस अवसर पर लक्ष्मीनारायण मारू अध्यक्ष, दत्तोपंत ठेंगड़ी राष्ट्रीय श्रमिक शिक्षा एवं विकास बोर्ड क्षेत्रीय निदेशालय इंदौर, श्रीराम कुमावत जिलाध्यक्ष, मप्र कंस्ट्रक्शन मजदूर महासंघ देवास, माखन सिंह धाकड़ जिला महामंत्री, मप्र कंस्ट्रक्शन मजदूर महासंघ देवास, विष्णु पटेल पूर्व पीएफ ट्रस्टी एसपीएमसीआईएल, कैलाश पटेल राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, चंद्रवंशी खाती समाज का पुष्पमाला एवं दुपट्टा पहनाकर अभिनंदन किया। इस अवसर पर एल एन मारू ने बताया कि वर्षो से मजदूरो के लिए सेवाए दे रहे लोकेश विजयवर्गीय की कार्य क्षमता को देखते हुए मप्र शासन ने श्री विजयवर्गीय को डायरेक्टर नियुक्त किया। विजयवर्गीय ने अपने उद्बोधन में मप्र शासन एवं केंद्र सरकार द्वारा श्रमिकों के लिए, उनके परिवार के लिए व बच्चों के लिए शिक्षा के लिए चलाई जा रही। विभिन्न योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया। इस अवसर पर संस्था जय गणेश के लोकेंद्र सिंह धाकरे, राजेंद्र सिंह राजपूत, बाबूलाल चौधरी फोफाजी, जयेंद्र सिंह, विनोद शर्मा, दिनेश सिंह, लखनदास बैरागी, श्री कारपेंटर, जगदीश चौहान, केशव सोनी, दिलीप जयसवाल, मधु शर्मा, श्रीमती विभा दुबे, श्रीमती सरोज मालवीय, श्रीमती सोनाली धमाले, श्रीमती चंदा जयसवाल, श्रीमती पिरोज, श्रीमती रीना चौधरी, श्रीमती सुगन बाई पंचोली, रेखा मंडलोई, नितिन कंडारे, श्याम सेन, पवन सेन सहित क्षेत्रवासियों ने श्री विजयवर्गीय की नियुक्ति पर हर्ष व्यक्त करते हुए स्वागत किया।
![](https://samacharline.in/wp-content/uploads/2023/05/ad-1.jpg)
![](http://samacharline.in/wp-content/uploads/2023/07/003-1024x461.jpg)