आपका शहरइंदौरउज्जैनक्राइमदेवासप्रशासनिकभोपालमध्यप्रदेशमहाराष्ट्र

महाराष्ट्र क्राइम ब्रांच की टीम देवास के दो ज्वेलर्स को उठाकर ले गई


देवास। पिछले दिनों इंदौर क्राइम ब्रांच ने आलेटफाटा पुणे में एनसीपी के उपसरपंच के परिवार को बंधक बनाकर 49 तोला सोना और चार लाख नगदी की डकैती के आरोपियों को गिरफ्तार किया था। इनके कब्जे से कुछ सोना और नगदी भी जब्त किया गया था। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में दो आरोपी देवास के थे। इनमें देवास के लखन फुलेरी और शुभम मालवीय गिरफ्तार हो चुके हैं। इनके अलावा तीन आरोपी इंदौर के और एक नासिक का है। अब महाराष्ट्र पुलिस मामले की जांच कर रही है। इसी कड़ी में आज महाराष्ट्र की क्राइम ब्रांच की टीम ने देवास के दो ज्वेलर्स के यहां पहुंची और वहां से उन्हें उठाकर भी ले गई। सूत्रों के मुताबिक एक ज्वेलर्स के यहां से 90 ग्राम सोना जब्त किए जाने की सूचना है जबकि दूसरे ज्वेलर्स के यहां से क्या जब्ती हुई इसका खुलासा नहीं हो सका है।
आपको बता दें कि महाराष्ट्र की क्राइम ब्रांच के अधिकारी बिना नंबर की इनोवा कार से आए थे। यह लोग देवास के ज्वेलर्स को लेकर अर्जुन बड़ोदा स्थित मां अन्नपूर्णा फेमिली रेस्टोरेंट पर लेकर गए थे। उसके बाद महाराष्ट्र क्राइम ब्रांच अपने साथ किसे ले गई और किसे नहीं इस बात का भी अभी खुलासा नहीं हो पाया है।

Related Articles

Back to top button

कृपया खुद मेहनत करे...