आपका शहरदेवासमध्यप्रदेश

भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ जिला देवास द्वारा ब्रेस्ट स्क्रीनिंग फॉर कैंसर, सर्वाइकल कैंसर अवेयरनेस प्रोग्राम जीडीसी में संपन्न

देवास। भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ के जिला संयोजक डॉ जे एस यादव ने बताया कि ब्रेस्ट स्क्रीनिंग फॉर कैंसर, सर्वाइकल कैंसर अवेयरनेस पर जीडीसी महाविद्यालय में व्याख्यान आयोजित किया गया। इसके मुख्य अतिथि केपी कॉलेज के जनभागीदारी के अध्यक्ष मनीष पारीक थे। अध्यक्षता की भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ जिला संयोजक डॉक्टर जे एस यादव ने की तथा डॉ प्रिया मीणा ने व्याख्यान देते हुए बताया कि ब्रेस्ट कैंसर व कैसे बचा जा सकता है कौन कौन सी जांचे आवश्यक  है, किस उम्र में कैंसर का महिलाओं में खतरा रहता है, उससे बचाव के उपाय साझा किए। सर्वाइकल कैंसर के लिए वैक्सीनेशन बहुत आवश्यक है, बच्चियों को वैक्सीनेशन 9 साल की उम्र से 14 वर्ष उम्र तक बहुत कारगर रहती है। इससे ज्यादा उम्र में भी वेक्सीन लगा सकते है । बढ़ती उम्र में 40 साल के बाद कैंसर ना हो इसलिए समय-समय पर सोनोग्राफी और भी जो जांचे आवश्यक रहती है कराते रहने से कैंसर से बचा जा सकता है। इस अवसर पर डॉ एल एस चावड़ा, प्रिंसिपल डॉ भारत सिंह गोयल, प्रो चारुशीला भोसले, प्रो अनीता भाना, प्रो शर्मिला कांटे, प्रो उज्जवला बाबर, प्रो प्रमोद परिहार, प्रो साजिया शेख, प्रो रामसितम साकेत, प्रो नेहा राठौर, प्रो रोबिन शेख, प्रो दीपनमिता गांगुली उपस्थित रहे।  अंत में आभार प्रो वर्षा जयसवाल ने माना।

Related Articles

Back to top button

कृपया खुद मेहनत करे...