देवास। त्रिवार्षिक निर्वाचन ग्राम समिति तहसील समिति के निर्वाचन के बाद जिला का निर्वाचन हुआ आज एक निजी गार्डन भारतीय किसान संघ का निर्वाचन संपन्न हुआ। प्रांत संगठन मंत्री अतुल माहेश्वरी, प्रांत मंत्री भारत बेस, प्रचार प्रमुख गोवर्धन पाटीदार, जैविक प्रमुख आनंद सिंह ठाकुर, जिला प्रभारी आनंद आजंना इंदौर, नगर अध्यक्ष दिलीप मुकाती मुख्य अतिथि ने ध्वज लगाकर अतिथियों ने भगवान बलराम एवं भारत माता पूजन कर कार्यक्रम की शुरुआत की। मुख्य अतिथि अतुल माहेश्वरी ने कहा कि किसान संघ किसानों का किसानों द्वारा बनाया गया, किसानों द्वारा चलाया जाने वाला गैर राजनीतिक संगठन है। किसानो की अनेक समस्याओ को हल करवाता आ रहा है एवं हमारी सबसे मुख्य मांग लागत के आधार पर लाभकारी मिले। किसानों को बीज बनाने का अधिकार मिले। उन्होंने कहा कि संगठन परिवार भाव से चलने वाला संगठन है यह किसी व्यक्ति विशेष जाति विशेष पर चलने वाला संगठन नहीं है संगठन का मूल उद्देश्य किसनो की हर समस्याओं का निदान करवाना है जिला निर्वाचन अधिकारी भारत बेस ने निर्वाचन संपन्न करवाया। जिला अध्यक्ष हुकम पटेल 3 वर्ष का व्रत निवेदन पेश किया। निर्वाचन अधिकारी ने अध्यक्ष पद का प्रस्ताव मांगा। जिला अध्यक्ष हुकम पटेल का प्रस्ताव संजय जलोदिया ने रखा। विजेंद्र सेधव ने समर्थन किया जिला अध्यक्ष हुकम पटेल को बनाया गया। जिला उपाध्यक्ष भगवान पटेल एवं नारायण मंडलोई, सह मंत्री चंपालाल मूकाती, हुकुम सेधव ,प्रचार प्रमुख राकेश जाट कोषाध्यक्ष केदारमल पाटीदार, गणेश रावत, कैलाश शर्मा, गोकुल सिंह चौहान, माखन नाहर ,हरीश मंडलोई महिला संयोजिका पूजा यादव, सुरेंद्र बापू ,भंवर सिंह सेधव, हुकुम सिंह सेधव, सूर्यप्रकाश काका, निर्वाचित हुए निर्वाचित हुए देवास नगर कार्यकारणी अध्यक्ष गोवर्धन पंवार मंत्री राकेश चौधरी को बनाया गया। कार्यक्रम के पश्चात सहभोज हुआ तथा रैली के रूप मे मक्सी चोराहा से भोपाल चोराहा आकर महाराणा प्रताप की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का समापन हुआ।
Related Articles
मुक्तिधाम पर गीली लकड़ी होने से परिजन मजबूरन केरोसिन, कपूर से कर रहे हैं दाह संस्कार, डेड बॉडी रखने के फ्रीजर भी पड़े हैं महीनों से खराब
4 weeks ago
Check Also
Close