आपका शहरदेवासमध्यप्रदेश

भारतीय मानव अधिकार सहकार ट्रस्ट का चतुर्थ स्थापना दिवस एवं  अंतर्राष्ट्रीय मानव अधिकार दिवस मनाया

देवास। 10 दिसंबर 2024 को हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी अंतर्राष्ट्रीय मानव अधिकार दिवस एवं भारतीय मानव अधिकार सहकार ट्रस्ट का चतुर्थ स्थापना दिवस राष्ट्रीय संरक्षक आचार्य श्री कौशिक जी महाराज के आशीर्वाद एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री सुनील सिंह जी यादव की अध्यक्षता में नागदा मुख्यालय पर मनाया गया जिसमें देश के सभी राज्योँ से हजारों की संख्या में पदाधिकारी उपस्थित हुए.इस अवसर पर पदाधिकारियों द्वारा अपने अपने विचार व्यक्त किये गये और  मंच के माध्यम से कहा कि हम मानव अधिकारों के महत्व को याद करते हैं और उनके संरक्षण के लिए हमारी प्रतिबद्धता को दोहराते हैं। हमारा ट्रस्ट मानव अधिकारों के प्रचार और संरक्षण के लिए काम करता है, और हमें इस दिशा में अपने प्रयासों को जारी रखने का अवसर मिला है। हम इस अवसर पर उन सभी लोगों को धन्यवाद देते हैं जिन्होंने हमारे साथ मिलकर मानव अधिकारों के कारण को आगे बढ़ाने में मदद की है। हमें उम्मीद है कि हमारा ट्रस्ट आगे भी मानव अधिकारों के प्रचार और संरक्षण के लिए काम करता रहेगा।कार्यक्रम के दौरान पूरे वर्ष के दौरान अच्छा कार्य करने वालों को शील्ड देकर सम्मानित भी किया गया इसके अलावा नागदा प्रेस क्लब अध्यक्ष श्री दीपक जी चौहान को भी मीडिया में योगदान के लिए संगठन का दुपट्टा  और मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया कार्यक्रम का संचालन प्रवीण शर्मा धार द्वारा किया गया  कार्यक्रम में मुख्य रूप से राष्ट्रीय संरक्षक पंडित रितिक जी महाराज, संस्थापक श्रीमती मालती यादव, राष्ट्रीय सचिव शिवम तिवारी राष्ट्रीय संयोजक प्रेम कुमार वैध, राष्ट्रीय मंत्री डॉ हरीश शर्मा, राष्ट्रीय कॉर्डिनेटर सुनील सेठिया, राष्ट्रीय सदस्य मनीष गुप्ता, राष्ट्रीय महामंत्री सोहन वर्मा, नागदा तहसील अध्यक्ष जीवनलाल जैन चाय वाले ,उज्जैन जिला सदस्य मनोज सांवरिया, मध्य प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती मधु शर्मा, प्रदेश उपाध्यक्ष संदीप ठाकुर,प्रदेश सचिव मुकेश चौधरी, इंदौर उज्जैन संभागीय मीडिया प्रभारी भावेश नाहर, इंदौर युवा जिला अध्यक्ष आस्था जैन, प्रदेश मीडिया प्रभारी ओमप्रकाश टांडी उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button

कृपया खुद मेहनत करे...