भारतीय युवक कांग्रेस जिला शहर अध्यक्ष दिल्ली बैठक में हुए शामिल, डॉ. आंबेडकर नगर विधानसभा में संभालेंगे मोर्चा

देवास। भारतीय युवा कांग्रेस कार्यालय दिल्ली में देश के सभी जिलो के पदाधिकारियों की बैठक विगत दिनों सम्पन्न हुई। बैठक में युवा कांग्रेस प्रभारी कृष्णा अल्लावरु और राष्ट्रीय अध्यक्ष उदयभानु चिब ने दिल्ली चुनाव को लेकर युवाओ से चर्चा कर विधानसभावार सभी को जिम्मेदारी दी गई। इस कड़ी में देवास जिला शहर युवा कांग्रेस अध्यक्ष पंकज वर्मा को भी दिल्ली बुलाया गया और उन्हें भी डॉ. अंबेडकर विधानसभा की जिम्मेदारी सौंपी गई। बैठक के बाद श्री वर्मा दिल्ली की डॉ. आंबेडकर नगर विधानसभा से कांग्रेस के अधिकृत युवा प्रत्याशी जयप्रकाश सिसोदिया से भेटकर चुनाव को लेकर आगामी रणनीति पर चर्चा की और अपनी टीम के साथ काम में जुट हो गए। मध्यप्रदेश से चेतनसिंह राठौड़, दौलत पटेल, संतोष मिश्रा, गजेंद्रसिंह राठौड़ महू, अखिलेश मल्होत्रा, प्रियेश चोकड़े आदि युवा कांग्रेस के पदाधिकारियों की दिल्ली चुनाव में ड्यूटी लगाई गई है।
