
देवास। भारत विकास परिषद शाखा देवास द्वारा नव वर्ष का उत्सव स्थानीय खेड़ापति मंदिर पर पूरे धूमधाम से मनाया गया। संस्था के सदस्य द्वारा प्रातः 8 बजे खेड़ापति मंदिर पर सभी शहर वासियों का तिलक लगाकर स्वागत किया एवं गुड़ धनिया का प्रसाद वितरण किया गया। संस्था प्रतिवर्ष वर्ष प्रतिपदा के इस अवसर पर हिंदू नव वर्ष का स्वागत कर पूरे धूमधाम से मनाती है। इस अवसर पर शाखा अध्यक्ष श्रीमती मीना राव, सचिव श्रीमती अंतिम अग्रवाल, कोषाध्यक्ष श्रीमती शालिनी चव्हाण, मनोज मूंदड़ा, मुकुल रागनेकर, सुरेश कुमार दसानिया, सतीश मुकाती, संजय तलाटी, कार्यक्रम संयोजक श्रीमती स्वाति मुंदडा, नेहा अग्रवाल, वंदना रंगनेकर, रचना तलाटी, सारिका मुकाती उपस्थित थे। उक्त जानकारी शाखा के मीडिया प्रभारी कीर्ति चव्हाण ने दी।

