आपका शहरदेवासमध्यप्रदेश

भारत स्काउट गाइड की जिला परिषद की बैठक संपन्नअशासकीय विद्यालयों में भी स्काउट एवं गाइड की गतिविधियों का संचालन हो

देवास। भारत स्काउट एवं गाइड म प्र जिला संघ देवास की जिला  परिषद की बैठक इस बार प्रकृति की गोद ग्राम बिलावली के शंकर मंदिर के परिसर में जिला अध्यक्ष  मनोज जोशी की अध्यक्षता में, सावन पाटीदार सहा संचालक व राजश्री काले जिला कमिश्नर गाइड के मुख्य आतिथ्य में, मनोहर सिंह सेंधव, संजय शर्मा, संगीता वाटसन व पुष्पा भारती के विशेष आतिथ्य में आहूत की गई। सर्व प्रथम ईश प्रार्थना की गई। जिला संघ सचिव हेमेन्द्र निगम काकू ने बताया कि अतिथियों का स्वागत स्काउट एवं गाइड परम्परा अनुसार स्कार्फ व वागल से किया। बैठक में मनोज उपाध्याय स्काउटर प्रतिनिधि ने प्रस्ताव रखा कि इस वर्ष अशासकीय संस्थाओं में स्काउट एवं गाइड की गतिविधियों को सुचारू रूप से संचालित करवाना है। विष्णु वर्मा जिला मुख्य आयुक्त ने बताया कि माह अगस्त में अशा संस्थाओं के संचालकों की बैठक आहूत की जायेगी।
अश्विन घोरपडे जिला सह सचिव ने प्रस्ताव रखा कि इस वर्ष जिला रैली का आयोजन किया जाये जिससे स्काउट एवं गाइड की गतिविधियों को बढ़ावा मिले। जिला अध्यक्ष जोशी ने बताया कि शीघ्र ही इसका प्रस्ताव तैयार किया जायेगा ओर इस हेतु अलग से बैठक आहूत की जायेगी। मनोज पटेल डी ओ सी ने प्रस्ताव रखा कि इस वर्ष पर्यावरण संरक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत एक पौधा मां के नाम पर अवश्य लगायें उसका फोटो व प्रतिवेदन अवश्य भेजें जिसे सर्वसम्मति से मान्य किया। जितेन्द्र मंडलोई जिला प्रचार प्रसार सचिव ने प्रस्ताव रखा कि जिला स्तरीय स्काउटर एवं गाइडर की हाईक का आयोजन जिले के धार्मिक स्थल पर रखा जाये जिसे सर्वसम्मति से मान्य किया। शिवचरण अंगोरिया ट्रेनिंग कौंसलर ने प्रस्ताव रखा कि कब बुलबुल की गतिविधियां अशासकीय संस्थाओं में भी संचालित करवायें। पाटीदार सहा संचालक ने बताया कि शीघ्र ही अशासकीय संस्थाओं के संचालकों की बैठक आहूत की जायेगी उसमें आपकी बात रखी जायेगी। बैठक में किरण राजपूत रेंजर कमिश्नर, ग्रेता योगी बुलबुल कमिश्नर, मेहरबान सिंह पारसनिया कोषाध्यक्ष,आर सी सोलंकी डी टी सी,कोमल चौधरी डी ओ सी, वंदना वर्मा संयुक्त सचिव, किरण चौहान गाइडर प्रतिनिधि, शीला राठौर रेंजर ट्रेनिंग कौंसलर, दीपचंद्र सोनी आजीवन सदस्य प्रतिनिधि, एस एन नामदेव, हरिओम तिवारी आदि उपस्थित थे। बैठक का संचालन अश्विन घोरपडे ने किया व आभार देवकरण सोलंकी ने माना।

Related Articles

Back to top button

कृपया खुद मेहनत करे...