आपका शहरदेवासभोपालमध्यप्रदेश

भेरूलाल चौहान की सेवानिवृत्त पर अजाक्स ने किया स्वागत

देवास। आगरोद संकुल के अंतर्गत जन शिक्षा केन्द्र दतोत्तर क्षेत्र के शासकीय प्राथमिक विद्यालय ढाबला से सेवा निवृत्त हुए भेरूलाल चौहान का विदाई समारोह में म प्र अजाक्स तहसील देवास द्वारा आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कुमेरसिह डोडिया सेवानिवृत्त शिक्षक एवं विशेष अतिथि महेन्द्रपाल सिंह चावड़ा रहे । कार्यक्रम नारूलाल लुवानिया की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। कार्यक्रम में तेजकुमार चौहान, छगनलाल सोलंकी, शंकरलाल मालवीय, लक्ष्मण सिंह डोडिया, सोहन सिंह, मेहरबान सिंह चौहान, भगवान सिंह धानक, तोलाराम राठौर, गणपतलाल मालवीय, जगदीश दीवाना, राजकुमार परमार, संजय परमार, नागेश चौहान, भारतसिंह गिरानारा, आत्माराम दीवाना एवं ग्रामीण जनों ने भेरूलाल चौहान का भव्य स्वागत कर बिदाई दी। कार्यक्रम का संचालन दयाराम मालवीय ने किया एवं आभार विद्यालय के सुरेश चंद्र सोलंकी ने माना।

Related Articles

Back to top button

कृपया खुद मेहनत करे...