आपका शहरइंदौरउज्जैनदेवासभोपालमध्यप्रदेशमहाराष्ट्र
भोपाल से जल लेकर बाईक से निकले भक्तउज्जैन जलाभिषेक करने जा रहे कावडि़यों का पुष्पवर्षा कर किया स्वागत
देवास। प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी सेवा का संकल्प जन कल्याण समिति मध्यप्रदेश द्वारा बाबा महाकाल दर्शन बाइक यात्रा भाजपा प्रदेश कार्य समिति सदस्य चेतन भार्गव के नेतृत्व में भोपाल से उज्जैन महाकाल का जलाभिषेक करने के लिए निकले 21 जुलाई रविवार को मां चामुंडा एवं तुलजा भवानी की नगरी देवास में भोपाल चौराहे पर कमलेश विश्वकर्मा एवं मित्रों द्वारा भव्य स्वागत किया गया एवं चाय ,अल्पाहार की व्यवस्था करवाई गई । यात्रा ने मां चामुंडा भवानी एवं तुलजा भवानी और बाबा महाकाल के नारों के साथ पुनः यात्रा उज्जैन की रवाना हुई। इस अवसर पर रमेश कौशल, मोंटी जाधव, नरेंद्र शर्मा,राहुल जाट, गोकुल धायना, उमाशंकर, हिमांशु त्रिवेदी, हर्षपाल भाटी, नीरज कायत, यशवंत राठौर आदि उपस्थित थे।