मंदिर के पास शासकीय जमीन पर अतिक्रमण की शिकायत को लेकर रहवासी पहुंचे जनसुनवाई में

देवास। प्लाट के पास खाली प्लाट पर अतिक्रमण किए जाने को लेकर वार्ड क्रमांक 21 ओम सांई विहार कॉलोनी के रहवासी भाजपा जूनियर मंडल कार्य समिति सदस्य सुशांत शिंदे के नेतृत्व में जनसुनवाई में पहुंचे और कलेक्टर को आवेदन सौंपा। रहवासियों ने आवेदन में बताया कि कालोनी में स्थित 19, 20, 21, 22, 23 के सामने हमने प्लाट खरीदे थे। उस समय बताया गया था कि आपके सामने रोड के बाद शासकीय जमीन जिसे कॉलोनी के निवासी गार्डन के उपयोग में ले सकते है। वहां एक शिव मंदिर भी है, जिसका नाम नर्वदेश्वर महादेव मंदिर हैं। जिसकी स्थापना स्थानीय रहवासियों द्वारा की गई, लेकिन वर्तमान में उक्त जमीन पर पूजा कलर लेब के मालिक द्वारा निर्माण कार्य कर अतिक्रमण किया जा रहा है। साथ ही उक्त भूमि वाह नर्मदेश्वर महादेव मंदिर के आसपास बाउण्ड्रीवाल भी बना रहे है। रहवासियों ने मांग की है कि प्लाट क्रमांक 18 जो एरिया 556 वर्गफीट शेष जमीन पर भूमाफिया से मुक्त कर जिस पर शिवजी का मंदिर बना है उसके पास की भूमि छुड़ाई जाने के लिए निर्देशित किया जाए। रहवासियों द्वारा जब अतिक्रमण किए जाने का विरोध किया जाता है तो कब्जाधारी आए दिन असामाजिक तत्वों को भेजकर लोगों को डराया-धमकाया जाता है, जिससे विवाद की स्थिति निर्मित होने की संभावना रहती है।

