![](https://samacharline.in/wp-content/uploads/2024/10/020-2-2.jpg)
देवास। वर्तमान में कई बीमारियों का वायरल चल रहा है। हर कोई इस वायरल का शिकार हो रहा है। साथ ही शहरभर में मच्छरों के प्रकोप से फेल रही गंभीर बीमारियां जैसे डेंगु, मलेरिया व अन्य वायरल को देखते हुए शहर मे स्वच्छता पर ध्यान देते हुए एन्टी लारवा एवं फागिंग मशीन का छिड़काव किए जाने की मांग को लेकर कांग्रेस पार्षदों का प्रतिनिधि मण्डल निगम आयुक्त से मिलकर मांग पत्र दिया। पार्षद एवं नेता प्रतिपक्ष प्रतिनिधि राहुल पवार ने बताया कि शहर में मच्छरों का प्रकोप दिनो दिन बडता जा रहा है। जिससे कई बीमारियों के लोग शिकार हो रहे है। इससे बचाव के लिए शहर के समस्त वार्डो मे स्वच्छता पखवाड़ा चलाया जाना आवश्यक हो गया है, क्योंकि शहर मे डेंगु, मलेरिया जैसी खतरनाक बीमारियां तीव्र गति से फैल रही है, जिसमे जनहानि भी हो रही है। इसलिए शहर के समस्त वार्डो की छोटी-छोटी नालियों की सफाई करना अनिवार्य हो गया है। वार्डो मे जहां कचरा घर बना है, वहां भी सफाई कराई जावे, जो स्थान सफाई से छुटे हुए है, वहां भी सफाई कराई जाये। शहर के समस्त वार्डो मे एन्टी लारवा का छीडकाव व फागिंग मशीन स्प्रे कराया जावे, जिससे कि हम बढ़ती बिमारियों पर रोक लगा सके। पार्षद अनुपम टोप्पो, पार्षद प्र. प्यारे पठान , पार्षद प्र.वसीम हुसैन, पार्षद श्याम पटेल, अशोक पटेल, तौशीफ़ ख़ान आदि ने आयुक्त से मांग की है कि शहर के समस्त वार्डो मे स्वच्छता पखवाड़ा चलाया जाकर एन्टी लारवा व फागिंग मशीन से छिडक़ाव (स्प्रे) की जाए, जिससे आमजन बीमारियों से बच सके।
![](https://samacharline.in/wp-content/uploads/2023/05/ad-1.jpg)