आपका शहरदेवासमध्यप्रदेश
मजदूर कार्यालय पर पत्रक का वितरण कर योजनाओं की जानकारी दी
![](https://samacharline.in/wp-content/uploads/2024/12/WhatsApp-Image-2024-12-03-at-13.49.13_da209d94-scaled.jpg)
देवास। भारतीय मजदूर संघ की औद्योगिक इकाई कंस्ट्रक्शन मजदूर महासंघ का श्रमिक संपर्क अभियान मजदूर कार्यालय से प्रारंभ किया गया। कंस्ट्रक्शन मजदूर महासंघ के प्रदेश महामंत्री लोकेश विजयवर्गीय ने श्रमिक भाई बहनों को पत्रक का वितरण कर सामाजिक सुरक्षा योजनाओं की जानकारी दी। इस अवसर पर कंस्ट्रक्शन मजदूर महासंघ के जिलाध्यक्ष निलेश नागर, जिला महामंत्री माखनसिंह धाकड़, उज्जैन जिलाध्यक्ष कमल पटेल, बलराम सोलंकी, घोसला कुलमी सरपंच समीर शेख, ज्योति कीर्तन फाउंडेशन अध्यक्ष ज्योति विजयवर्गीय, महेश योगी, कृष्णा बाई, संगीता बाई आदि उपस्थित थी।
![](https://samacharline.in/wp-content/uploads/2023/05/ad-1.jpg)
![](http://samacharline.in/wp-content/uploads/2024/12/Screenshot_20241129_185037_Facebook-828x1024.jpg)