आपका शहरइंदौरउज्जैनखेलदेवासमध्यप्रदेशमहाराष्ट्र

मध्यप्रदेश युथ बास्केटबॉल टीम की कमान गौतम पाल को सौपी

देवास। देवास जिला बास्केटबॉल संघ सचिव संजय पाटिल ने बताया कि बास्केटबॉल कॉम्प्लेक्स  इंदौर में दिनांक 21 दिसंबर से 27 दिसंबर 2022 से 37वी राष्ट्रीय युथ बास्केटबॉल स्पर्धा का आयोजन किया जा रहा है। जिसमे देवास बास्केटबॉल संघ के  दो खिलाड़ी गौतम पाल एवं आयुष यादव मध्यप्रदेश टीम का प्रतिनिधित्व करेगे । गौतम पाल को मध्यप्रदेश टीम का कप्तान नियुक्त किया गया है। इनकी इस उपलब्धि पर जिला बास्केटबॉल संघ अध्यक्ष मनीष पनवार, कोच धर्मेन्द्र सिंह ठाकुर एवं विरेन्द्र सिंह ठाकुर, रईस खान, हेमेंद्र निगम(काकू),संतोष गौड़,भारत राजपूत, संग्राम साठे, हेमंत जोशी, शक्ति गौड़ ,चंदू शुक्ला,निशार खान, विजय सांगते, हरीश मालवीय आदि ने शुभकामनाएं प्रेषित की।

Related Articles

Back to top button

कृपया खुद मेहनत करे...