आपका शहरइंदौरउज्जैनखेलदेवासभोपालमध्यप्रदेश

मध्य प्रदेश सब जूनियर वुशु चयन स्पर्धा में देवास जिले की टीम ने लहराया जीत का परचम

देवास। जिला वुशु संघ देवास के सचिव विजेंद्र खरसोदिया (एनआयएस) ने बताया कि खेल एवं कल्याण विभाग देवास के जिला खेल अधिकारी हेमंत सुवीर द्वारा भेजी गई मध्य प्रदेश सब जूनियर वुशु चयन स्पर्धा के लिए जिले की टीम ने प्रचण्ड जीत हासिल की। टीम के 8 खिलाडि़यों ने मध्य प्रदेश वुशु दल में अपनी जगह बनाई। सभी खिलाडि़यों ने अपने-अपने वर्ग समूह व वजन समूह में भाग लेकर जीत का परचम लहराया। चयनित खिलाडि़यों में बालक वर्ग में हिमांशु लाड़, अंश कुम्भकार, समर्थ सेन व बालिका वर्ग में पूर्वा लाड़, ऋषिका जाट, निवेदिता खरसोदिया, आयुषी राठौर व तनीषा रलोती। देवास जिला के मुख्य कोच अजय कुम्भकार व महिला कोच श्रीमती मेघा कुम्भकार ने बताया कि शासन द्वारा आयोजित इस ओपन चयन स्पर्धा में मध्यप्रदेश के 10 से अधिक इकाइयों जिसमें भोपाल, अशोक नगर, नरसिंहपुर, देवास, सीधी, सिंगरौली, सतना, जबलपुर व सिवनी के योग्य खिलाडि़यों तथा 26 अधिकारियों ने हिस्सा लिया। चयनित खिलाडियों को आगामी 1 से 6 दिसंबर तक पंजाब में आयोजित 24 वीं सब जूनियर राष्ट्रीय वुशु स्पर्धा में हिस्सा लेने शासन की ओर से भेजा जाएगा। सभी खिलाड़ी आगामी राष्ट्रीय सब जूनियर वुशु प्रतियोगिता में मध्यप्रदेश राज्य का नेतृत्व करेंगे। टीम के विजय होने पर देवास जिला वुशु संघ के सचिव व संस्था प्रमुख विजेंद्र खरसोदिया, मध्यप्रदेश जु-जित्सु संघ के उपाध्यक्ष प्रीतम सोलंकी, महासचिव रोहिणी कलम, रश्मि कलम, जितेंद्र कुम्भकार व समस्त पालकगण ने स्वागत कर शुभकामनाएं दी।

Related Articles

Back to top button

कृपया खुद मेहनत करे...