आपका शहरदेवासमध्यप्रदेश

पंजाब नेशनल बैंक देवास द्वारा आवास एवं सूर्य घर ऋण एक्स्पो का आयोजन

देवास। पंजाब नैशनल बैंक (पीएनबी) द्वारा 07 एवं 08 फरवरी 2025 को विक्रम सभा एवं कला भवन जवाहर चौक देवास में आवास एवं सूर्य घर (सोलर रूफटॉप) ऋण एक्स्पो का आयोजन सुबह 10 से शाम 6 बजे तक किया जा रहा है। बजरंगपुरा शाखा मुख्य प्रबंधक धीरज कुमार चौधरी ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक श्रीमंत गायत्री राजे पवार, विशेष अतिथि महापौर गीता दुर्गेश अग्रवाल होंगे। औद्योगिक शाखा देवास के प्रबंधक ाहुल चौधरी एवं वरिष्ठ प्रबंधक स्टेशन रोड शाखा के विकाससिंह तोमर ने बताया कि इस एक्स्पो का उद्देश्य मकान निर्माण के लिए आवास ऋण और घरों की छतों पर सोलर पैनल लगाने के लिए सूर्य घर ऋण प्रदान करना है। इसमें आकर्षक ब्याज दर, न्यूनतम दस्तावेज और आसान प्रक्रिया के साथ ऋण योजनाओं की जानकारी दी जाएगी। मंडल प्रमुख विजय कुमार ने बताया कि ग्राहक यहां बिल्डर्स, आर्किटेक्ट और सोलर विक्रेताओं से विशेष परामर्श भी प्राप्त कर सकते हैं। आवास ऋण 8.40 प्रतिशत और सूर्य घर ऋण 7 प्रतिशत ब्याज दर पर उपलब्ध होगा, जिसमें सरकार द्वारा अधिकतम 78,000 की सब्सिडी दी जाएगी।

Related Articles

Back to top button

कृपया खुद मेहनत करे...