आपका शहरइंदौरउज्जैनदेवासभोपालमध्यप्रदेशमहाराष्ट्र

महाराष्ट्र समाज में चैत्र गौरी हल्दी कुंकु का आयोजन संपन्न

देवास। महाराष्ट्र समाज में चैत्र गौरी हल्दी कुंकु का आयोजन संपन्न हुआ। महिला मंडल प्रमुख दिव्या गोटी और शुभदा बाकरे  ने बताया कि चैत्र माह में अक्षय तृतीया तक हर महाराष्ट्रीयन घर में गौरी माता विराजित होती है। इसमें महिलाएं हल्दी कुंकु का आयोजन व्यक्तिगत या सामूहिक रूप से करती हैं। सुहागिन महिलाओं को हल्दी कुंकू लगाकर चने की भीगी दाल(हींग, राई से बघारी हुई) और करंजी (गुजिया) ,शरबत आदि का प्रसाद वितरण किया जाता है। महाराष्ट्र समाज देवास में भी 18 अप्रेल को हल्दी कुंकु का आयोजन किया गया, जिसमें समाज की दो सौ से अधिक महिलाओं ने भाग लिया। इसमें चालीस से अधिक महिलाओं ने आर्थिक सहभागिता की। सचिव वृषाली आप्टे ने सभी के प्रति आभार प्रकट करते हुए आग्रह किया कि इसी उत्साह के साथ सभी  समाज सदस्य महिलाएं रविवार 23 को होने वाली साधारण सभा में भी पधारकर उसे सफल बनाएं।

Related Articles

Back to top button

कृपया खुद मेहनत करे...