आपका शहरदेवासमध्यप्रदेश
वन मंडल रेस्क्यू टीम ने किया कबर बिज्जु का रेस्क्यू

देवास। 07 फरवरी को प्रातः 10 बजे श्रीमती लीना चौहान बीमा अस्पताल उज्जैन रोड ने मोबाईल से कर्मचारी को सूचना दी गई कि बीमा अस्पताल के ऑपरेशन थिएटर में एक वन्य जीव आ गया है। सूचना मिलने पर वन मंडलाधिकारी अमित सिंह चौहान के आदेश से व उपवन मंडला अधिकारी एस. के. शुक्ला, वन परिक्षेत्र अधिकारी राजेंद्र सिंह सोलंकी के निर्देशन में हेमराज गोखले रेस्क्यू टीम एक्सपर्ट राजेश चौहान, अंकित मंडलोई, पवन धुर्वे द्वारा मौके पर पहुंच कर बीमा अस्पताल के ऑपरेशन थिएटर से एक कबर बिज्जू का सुरक्षित रेस्क्यू कर वरिष्ठ अधिकारियों के आदेश अनुसार प्राकृतिक आवास वन क्षेत्र में छोड़ गया। उक्त जानकारी हेमराज गोखले ने दी।
