महिला थाना देवास की प्रधान आरक्षक रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तारदहेज व मारपीट प्रकरण में कार्रवाई न करने के एवज में मांगी थी घूस, लोकायुक्त की ट्रैप कार्रवाई में10 हजार लेते पकड़ी गई, थाना प्रभारी लाइन अटैच

देवास। भ्रष्टाचार के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत लोकायुक्त पुलिस ने देवास में बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। महिला थाना देवास में पदस्थ प्रधान आरक्षक को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है। यह कार्रवाई पुलिस महानिदेशक लोकायुक्त भोपाल के निर्देशन एवं पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त उज्जैन आनंद यादव के मार्गदर्शन में की गई।
लोकायुक्त पुलिस के अनुसार महिला थाना देवास की प्रधान आरक्षक 771 शाहीन खान को आवेदक से ?10 हजार की रिश्वत लेते हुए पकड़ा गया। जानकारी के मुताबिक 19 दिसंबर 2025 को आवेदक विशाल परमार ने पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त उज्जैन के समक्ष शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत में बताया गया था कि उसकी पत्नी अर्चना द्वारा महिला थाने में मारपीट व दहेज से संबंधित आवेदन दिया गया है, लेकिन मामले में कार्रवाई न करने के एवज में प्रधान आरक्षक द्वारा 15 हजार की रिश्वत की मांग की जा रही थी।
शिकायत का सत्यापन निरीक्षक दीपक के सेजवार द्वारा किया गया, जिसमें शिकायत सही पाई गई। इसके बाद 23 दिसंबर 2025 को लोकायुक्त टीम द्वारा ट्रैप दल का गठन कर कार्रवाई की गई। तय योजना के तहत आवेदक से 10 हजार की रिश्वत लेते समय प्रधान आरक्षक शाहीन खान को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया गया। लोकायुक्त पुलिस द्वारा मामले में आगे की वैधानिक कार्रवाई जारी है। वहीं इस कार्रवाई के बाद पुलिस अधीक्षक पुनीद गेहलोत द्वारा महिला थाना प्रभारी निरीक्षक को लाइन अटैच कर दिया गया है। लोकायुक्त की इस कार्रवाई से पुलिस महकमे में हडक़ंप मच गया है और भ्रष्टाचार के खिलाफ सख्त संदेश गया है।






