आपका शहरइंदौरउज्जैनखेलदेवासप्रशासनिकभोपालमध्यप्रदेशमहाराष्ट्र

महिला दिवस की पूर्व संध्या पर आयोजित एथलेटिक्स प्रतियोगिता के खिलाड़ियों का सम्मान

देवास। प्रगति एथलेटिक क्लब के सचिव अनिल श्रीवास्तव एवं राजू श्रीवास्तव ने बताया कि  महिला दिवस की पूर्व संध्या पर आयोजित एथलेटिक्स प्रतियोगिता के श्रेष्ठ खिलाडि़यों को सुनील वर्मा, धर्मेंद्र भदोरिया, अनिल श्रीवास्तव की उपस्थिति में सम्मानित किया गया। इस अवसर पर सभी खिलाडि़यों को महिला दिवस के शुभकामनाएं दी गई और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई। यह सभी महिलाएं पुलिस कॉम्पिटिशन की तैयारी कर रही है।
इनका हुआ सम्मान
प्रतियोगिता में 800 मीटर दौड़ में स्वाती पटेल प्रथम, अनिता राजपूत द्वितीय, उषा परमार तृतीय रही। 400 मीटर दौड़ में गौरी राय प्रथम, सुष्मिता यादव द्वितीय, सपना माशरे तृतीय रही। शॉटपुट में सुष्मिता यादव प्रथम, कविता माशरे द्वितीय, पूनम तृतीय रही। लॉग जम्प में उषा परमार प्रथम, अनिता राजपूत द्वितीय तथा पूनम तृतीय स्थान पर रही।

Related Articles

Back to top button

कृपया खुद मेहनत करे...