आपका शहरदेवासमध्यप्रदेश

महिला सशक्तिकरण के लिए जागरूकता कार्यक्रमों की आवश्यकता है- श्रीमती सीमा यादव

देवास। महिला सशक्तिकरण के लिए जागरूकता कार्यक्रम चलाने की आवश्यकता है। वर्तमान में कम उम्र की बालिकाओं के साथ हो रहे दुष्कर्म की घटनाएं बढ़ती जा रही है। युवाओं एवं बालिकाओं में जागरूकता के लिए अभियान चलाना होगा तथा मातृशक्ति को सशक्त करना भी बहुत जरूरी है। उपरोक्त बातें जन अभियान परिषद द्वारा चलाए जा रहे दो दिवसीय परामर्शदाताओं के आवासीय प्रशिक्षण के दूसरे दिवस के उद्घाटन अवसर पर श्रीमती सीमा यादव अध्यक्ष बाल कल्याण समिति देवास द्वारा कही गई। कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती माता पर माल्यार्पण कर किया। प्रशिक्षण के दूसरे सत्र में आशीष राठौर, एस एन एस फाउंडेशन के द्वारा लर्निंग मैनेजमेंट सिस्टम प्रावधान और अनुप्रयोग विषय पर उपस्थित प्रतिभागियों को जानकारी दी गई। डॉ महेंद्र सिंह वरिष्ठ वैज्ञानिक कृषि विज्ञान केंद्र द्वारा खरपतवार प्रबंधन फील्ड वर्क मैन्युअल के संबंध में जानकारी दी गई। सुनील सुमन जिला समन्वयक स्वच्छ भारत मिशन द्वारा पी आर ए पद्धति प्रतिवेदन लेखन फील्ड वर्क और समाचार विषय पर प्रतिभागियों को जानकारी दी गई। डॉ. नीरज पटेल वरिष्ठ वैज्ञानिक कृषि विज्ञान केंद्र देवास द्वारा प्राकृतिक एवं जैविक खेती विषय पर प्रतिभागियों को जानकारी दी गई। उपस्थित परामर्शदाताओं का प्रशिक्षण के प्रभाव का आकलन एवं फीडबैक विकासखंड समन्वयको द्वारा लिया गया। समापन सत्र के दौरान जिला योजना अधिकारी ए के बढ़ाया कृषि विज्ञान केंद्र प्रबंधक देवास तथा इसके भार्गव वरिष्ठ वैज्ञानिक नीरज पटेल तथा जिला समन्वय सचिन सचिन सिंपी की उपस्थिति में प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरण किए गए। कार्यक्रम का संचालन और राजेश सिसोदिया ने किया। प्रशिक्षण का आकलन एवं फीडबैक मानसिंह मालवीय द्वारा लिया गया। कार्यक्रम में प्रथम सत्र का आभार नीरज द्विवेदी ने किया। मुख्य अतिथि का स्वागत श्रीमती नीलम सोनी ने किया। आभार विकासखंड समन्वयक प्रफुल्ल पाठक ने माना।

Related Articles

Back to top button

कृपया खुद मेहनत करे...