माँ चामुण्डा टेकरी को हराभरा करने के उद्देश्य से सप्ताह में दो बार रौपे जा रहे अनगिनत पौधे
![](https://samacharline.in/wp-content/uploads/2022/12/IMG-20221204-WA0000.jpg)
देवास। प्रदेश व शहर की हृदयस्थलि माँ चामुण्डा टेकरी को हराभरा करने के उद्देश्य से श्रीजी बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ सेवा समिति एवं प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय कालानीबाग की बहनों ने सप्ताह में दो बार माता टेकरी पर जाकर पौधारोपण करने का निर्णय लिया है। समिति सचिव घनश्याम मोदी ने बताया कि कोरोना के बाद से पर्यावरण संरक्षण के उद्देश्य से शहर के धार्मिक स्थलों, सार्वजनिक उद्यानों, मुक्तिधाम पर अनगिनत पौधारोपण एवं औषधी पौधों का वितरण का कार्य सतत रूप से जारी है। इसी के अंतर्गत दीदीओ के सहयोग से समिति ने माता टेकरी पर अननिगत पौधों का रोपण कर उनकी देखरेख का संकल्प लिया। समिति उपाध्यक्ष रुक्मणि परमार ने बताया कि 16 जुलाई को अंजनीलाल मंदिर ब्यावरा में पौधारोपण कर भक्तों को औषधीय व छायादार पौधों का वितरण किया जाएगा। साथ ही हर ग्यारस पर अमृत नगर स्थित श्री खाटू श्याम धाम मंदिर में भक्तों को विभिन्न प्रजातियों के पौधे वितरीत किए जायेंगे। यह क्रम सतत रूप से प्रदेश के विभिन्न जिलों में जारी रहेगा। इस अवसर पर ब्रह्माकुमारी बहन बीके प्रेमलता, बीके मनीषा, बीके सफला, विवेक धवले, अर्जुन सिंह, पदम सिंह पवार आदि के सहयोग से कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।
![](https://samacharline.in/wp-content/uploads/2023/05/ad-1.jpg)
![](http://samacharline.in/wp-content/uploads/2023/07/002-1024x483.jpg)