आपका शहरइंदौरउज्जैनदेवासधर्म-आध्यत्मभोपालमध्यप्रदेश

मां चामुंडा सेवा समिति के पंडाल का हुआ शुभारंभप्रतिदिन यज्ञ हवन कन्या भोज के साथ भक्तों को महाप्रसादी का वितरण किया जाएगा

देवास। सर्वोच्च शक्ति मां तुलजा भवानी मां चामुंडा की पूजा अर्चना दीप प्रज्वलित घट स्थापना महायज्ञ कन्या भोज के साथ मां चामुंडा के दर्शनार्थ आने वाले लाखों श्रद्धालुओं की सेवा में मां चामुंडा सेवा समिति के भव्य महाप्रसादी सेवा पंडाल भंडारे का शुभारंभ संत महात्माओं एवं महापौर गीता दुर्गेश अग्रवाल के आतिथ्य में किया गया। सेवा पंडाल का शुभारंभ संत महात्माओं स्वामी रामनारायण जी महाराज, माधवानंद जी महाराज, पूर्णानंद जी महाराज, साध्वी शिवानी दीदी, ब्रह्माकुमारी प्रेमलता दीदी के सानिध्य में एवं वन संरक्षक प्रदीप मिश्रा, बैंक नोट मुद्रणालय के मुख्य महाप्रबंधक केदारनाथ महापात्रा, केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के कमांडेंट शिवरतन मीणा, केला देवी मंदिर के संस्थापक समाजसेवी मन्नूलाल गर्ग, दीपक गर्ग, नारायण व्यास प्रताप सिंह मेहता, आनंद राणे के अतिथि में संपन्न हुआ। समिति संयोजक रामेश्वर जलोदिया ने बताया कि 3 अक्टूबर से 11 अक्टूबर तक मां के दर्शनार्थ आने वाले लाखों श्रद्धालुओं की सेवा में नौ दिनों तक निशुल्क सेवा पंडाल मां चामुंडा सेवा समिति द्वारा लगाया गया है। प्रतिदिन यज्ञ हवन, कन्या भोज के बाद 24 घंटे चाय, फरियाली खिचड़ी, हलवा, पुरी कुंटलों से श्रद्धालुओं को निशुल्क वितरण किया जाएगा। स्वामी रामनारायण जी महाराज ने अपने आशीर्वचन में शारदीय नवरात्रि महापर्व की सभी को शुभकामनाएं देकर आशीर्वचन प्रदान किए। संत माधवानंद जी, शिवानी दीदी ने समिति द्वारा श्रद्धालुओं की सेवा में लगाए गए निशुल्क सेवा पंडाल सेवा कार्यों को अनुकरणीय सेवा कार्य बताया। इस अवसर पर समाजसेवी नरेंद्र मिश्रा, रामेश्वर जलोदिया, राजेश गोस्वामी, शिवनारायण पाठक, शशिकांत गुप्ता, ओमप्रकाश पटेल, सुरेश जयसवाल, इंदर सिंह गोड, दिनेश सांवलिया, प्रेस क्लब अध्यक्ष ललित शर्मा सहित संत महात्मा एवं समाजसेवी उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button

कृपया खुद मेहनत करे...