देवास। देवास जिला बॉडीबिल्डिंग एसो. के अध्यक्ष रेहान शेख ने बताया कि बॉडी बिल्डिंग एसोसिएशन मंदसौर द्वारा आयोजित होने वाली मिस्टर एमपी बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप के लिए देवास के खिलाड़ियों (बॉडीबिल्डर) का चयन ट्रायल 24 नवंबर को स्थानीय एडिक्शन जिम पर सम्पन्न हुआ। इस ट्रायल के माध्यम से चयनित खिलाड़ी चैंपियनशिप में भाग लेगे।चयनित खिलाड़ियों में प्रदीप ठाकुर, निखिल ठाकुर, सईद शैख़, आकाश सेन, पुष्पेंद्र ठाकुर, कुलदीप ठाकुर, गणेश ठाकुर, रजत वैद्य और सुजीत वर्मा का नाम शामिल है।चयन प्रक्रिया के दौरान जिला बॉडी बिल्डिंग एसो. के अकबर शेख, खुमान सिंह बैस, चंद्रपाल सिंह सोलंकी (छोटू), खालिक शैख़, रेहान शैख़(एसो.अध्यक्ष), मनदीप सिंह पंवार (एसो.सचिव), मुजाहिद खान, वीरेंद्र सिंह ठाकुर, जितेंद्र सिंह पंवार, रोहन वर्मा, सम्राट सोनी, मलिक शैख़, शोएब शेख, अंकित दुबे, जीशान शैख़, सचिन चौहान, अमन बैग, प्रमोद चौहान, चेतन भन्नारे, शाबाज़ खान, अभिजीत सिंह बैस, मुर्तज़ा सैफ़ी, देवेश चौधरी और साहिल शैख़ सहित पदाधिकारी और सदस्य उपस्थित रहे। उक्त जानकारी मीडिया प्रभारी चेतन राठौड़ ने दी।