मिस्टर संभाग बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता में देवास के खिलाडिय़ों को सफलता
देवास। रतलाम में आयोजित रतलाम जिला बॉडी बिल्डिंग एशोशिएशन व मध्यप्रदेश बॉडी बिल्डिंग एसोसिएशन के संयुक्त तत्वधान में आयोजित मिस्टर संभाग 2022 चैपियनशिप का आयोजन किया गया। जिसमें देवास के खिलाडिय़ों को अलग अलग वजन समूह में सफलता प्राप्त हुई जिसमे 70 किला में निखिल सिंह ठाकुर प्रथम, ,55 किलो में आजम अब्बासी पांचवा स्थान , 60 किलो में विजय सिंह सोलंकी 3 तृतीय स्थान ,आशुतोष शर्मा चौथा स्थान, 65 किलो में आशीष दासवानी तीसरा स्थान, 70 किलो शुभम चावड़ा पांचवा स्थान , 75 किलो में लाल सिंह तीसरा स्थान प्राप्त कर देवास का नाम रोशन किया। सभी विजेता खिलाडिय़ों व देवास जिले बॉडीबिल्डिंग एसोसिएशन के नवनियुक्त चेयरमैन में जितेंद्र सिंह पंवार व बैंचप्रेस प्रतियोगिता में चेम्पियन रहे सकलेन खान व कोच रेहान शेख का स्वागत दावल जिम के संचालक ख़ालिक़ शेख (चाचा), कांग्रेस अल्पसंख्यक मोर्चा के शहर अध्यक्ष हाजी शाहिद शेख, इमरान कसेरा, संदीप क्लोसिया ,हयात खान, असफाक शेख,सरजू बेलिम ,मलीक शेख ने किया व सभी को बधाई दी व भविष्य में ओर भी देवास का नाम रोशन करने की कामना करी