
देवास। हिन्दू उत्सव समिति एवं धर्मेन्द्र सिंह बैस मित्र मण्डल द्वारा प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी मकर सक्रांति महापर्व विधायक गायत्रीराजे पवार के नेतृत्व में उत्साह व पारम्परिक रूप से मनाते हुए 5100 पतंग, चकरी सहित तिलगुड़ के लड्डू का वितरण किया। कार्यक्रम की शुरूआत केपी कॉलेज के पास स्थित शासकीय माध्यमिक विद्यालय के पास स्थित विद्यालय में अध्ययनरत मुखबधिर विद्यार्थियों को पतंग, चकरी व लड्डू वितरण के साथ हुई। जैसे ही बच्चों को पतंग व लड्डू मिले, सभी के चेहरे खिल उठे। विद्यालय के लगभग 50 से अधिक बच्चों को सामग्री वितरीत की गई। तत्पश्चात समिति के सदस्यों के साथ मिलकर पार्षद श्री बैस ने शहरभर में स्थित मंदिरों व मुख्य चौराहो पर जाकर 5100 पतंग, चकरी के साथ तिलगुड के लड्डूओं का वितरण किया। समिति के सदस्यों ने बच्चों, बडो, मातृशक्तियों के साथ बुजुर्गो को तिलगुड के लड्डू खिलाकर मकर सक्रांति की बधाई दी। इस अवसर परसमिति के जगदीश चौधरी, गुरूदत्त शर्मा, नितिन जलोदिया, अमृत सिंह राजपूत, अर्जुन चौधरी, विश्वराज सिंह बैस, अमृत मालवीय, नाना बैस, राहुल पाटीदार सहित बड़ी संख्या में समिति सदस्य व वार्डवासी उपस्थित थे। उक्त जानकारी प्रिंस सिरोनिया ने दी।
