मुहर्रम पर्व पर दृष्टिहीन बालिकाओं को भोजन कराया
देवास। दृष्टिहीन कन्या विद्यालय में मुहर्रम पर्व दृष्टिहीन बालिकाओं को भोजन और मिठाई बाटी गई। नईम एहमद ने बताया कर्बला की लड़ाई में इमाम हुसैन ने इंसानियत को बचाया था, इसलिए मोहर्रम को इंसानियत का महीना माना जाता है। इमाम हुसैन की शहादत और कुर्बानी की याद में मोहर्रम मनाया जाता है। इमाम हुसैन की शहादत की याद में मध्य प्रदेश दृष्टिहीन विद्यालय पर कार्यक्रम रखा गया । आज हमने भी एक कदम नेकी की तरफ बढ़ाकर अपना फर्ज निभाया और जो लोग दुनिया नहीं देख पाते है उनके साथ मोहर्रम पर्व मनाया गया, इस अवसर पर समाजसेवी अफजल खान (प्रकाश) ,वरिष्ठ कांग्रेसी नेता पंडित रितेश त्रिपाठी संस्था ब्राइट स्टार स्कूल अध्यक्ष सैयद मेशहर (जुगनू),विजय सिंह चौहान (मोनू) , सरफराज अहमद सिद्दीकी ,दिलनवाज, मोहन भाई ,अशरफ नागोरी, श्याम गोस्वामी ,अब्दुल मलिक, मनोज कुशवाह, वसीम खिलजी। आभार उबेद शैख ने माना।