देेवास। प्रगति एथलेटिक क्लब एवं देवास जिला एथलेटिक एसोसिएशन के संयुक्त तत्वाधान आयोजित क्रॉस कंट्री में खेल युवा कल्याण विभाग एवं नेहरू युवा केंद्र के विशेष सहयोग से सिविल लाइन चौराहा मेंड़की रोड ब्रिज तक आयोजित की गई थी। जिसमें 150 बालक बालिकाओं ने भाग लिया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मनोज राजानी, अध्यक्षता मदन लाल कहार अध्यक्ष देवास जिला एथलेटिक एसोसिएशन, विशेेष अतिथि डॉ.इंद्रजीत अरोरा एवं पंकज वर्मा जिला महामंत्री भारतीय जनता पार्टी, प्रेम नारायण तिवारी डॉ. सुषमा अरोरा, पार्षद अनुपम टोप्पो, दिलीप बारोड, विक्रम अवार्ड रागिनी चौहान, केपी कॉलेज के पूर्व खेल अधिकारी संग्राम साठे, जावेद पठान आदि की उपस्थिति में अतिथियों का स्वागत राजीव श्रीवास्तव पवन यादव, निरंजन यादव, शैलेंद्र सिंह, गुड्डू शेख, जितेंद्र गोस्वामी, प्रेम श्रीवास्तव, योगेश द्विवेदी, राहुल जायसवाल, आदि ने किया। इस अवसर पर अतिथियों द्वारा मेजर ध्यानचंद की तस्वीर पर माल्यार्पण किया। अतिथियों ने अपने उद्बोधन में कहा कि मेजर ध्यानचंद ने जो देश की हॉकी के लिए योगदान दिया वह सराहनीय है। 29 अगस्त राष्ट्रीय खेल दिवस के रूप में मनाया जाता है, मेजर ध्यानचंद से प्रेरणा लेना चाहिए कि किसी भी परिस्थितियों में हम अपने आप को उत्कृष्ट घोषित कर सकते है। हमारी मेहनत हमें परिणाम की ओर प्रेरित करती है। खेल हमें ऊर्जा प्रदान करता है। बालक वर्ग में प्रथम राजू यादव, गोविंद द्वितीय, तृतीय विश्वास। बालिका वर्ग में तनु गुवाटिया प्रथम मुस्कान द्वितीय तथा तृतीय भावना कोडिया को दिया।
प्रतियोगिता के विजेता बालक एवं बालिकाओ को नगद राशि पार्षद अनुपम टोप्पो द्वारा प्रदान की गई एवं ट्राफी एवं मैडल प्रगति क्लब द्वारा दिए गए। कार्यक्रम का संचालन पंकज वर्मा ने किया तथा आभार राजीव श्रीवास्तव ने माना। प्रतियोगिता की जानकारी अनिल श्रीवास्तव ने दी।